छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

पाण्डुका क्षेत्र रबी फसल से हो जाएगा वंचित पानी की माँग को लेकर किसानों ने SDO के नाम सौपा ज्ञापन…

गरियाबंद: पांडुका क्षेत्र के किसानों के द्वारा आज सिंचाई विभाग के अधिकारी एसडीओ के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञात हो कि क्षेत्र के राजिम विधायक श्री रोहित साहू जी के आदेश पर 5 साल के बाद पांडुका क्षेत्र के किसानों को रबी फसल की बुवाई के लिए नहर के द्वारा पानी दिया जाना था। जिसके माध्यम से पांडुका माइनर की सहायता से क्षेत्र के गांव सिचित होने थे परंतु पांडुका माइनर में कांक्रीटीकरण के कार्य कराने के बहाने लगातार कई वर्षों करते आ रहे है और इसके चलते पानी देने से इनकार किया जा रहा था। कांक्रीटीकरण का कार्य सन 2018 में स्वीकृत हुई थी जो अब तक बनकर तैयार नहीं हुआ और अधिकारी कांक्रीटकरण की बात कहकर पांडुका माइनर में पानी देने से इनकार कर देते हैं जबकि पाण्डुका, सरकड़ा, रजनकटा एवं अन्य गाँवो को पानी देने की बात राजिम विधायक द्वारा कही गयी थी और प्रमुखता से समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ था।

जिसके चलते गाँव के किसान तैयारी की राह देख रहे थे और किसानों के चेहरे पर खुशी दिख रही थी। परंतु आज तक किसानों के खेत मे पानी नही पहुँचा किसानों द्वारा दूरभाष के माध्यम से SDO से बात करने पर निर्माण कार्य का बहाना बना कर पानी देने से इंकार कर दिया।इसी कारण आज ग्राम सरकड़ा एवं पाण्डुका के किसानों ने पाण्डुका SDO को एवं ग्राम पंचायत पाण्डुका ने लिखित आवेदन कर कांक्रीटीकरण के कार्य को रवि फसल के पश्चात सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए स्पष्टता से लिखित आवेदन देकर पुनः पांडुका माइनर में पानी देने मांग की गई।

इस बीच भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री वीरेंद्र कुमार साहू जी, भाजयुमो अध्यक्ष गौतम शर्मा जी, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता खिलावन सिन्हा जी, कन्हैया चक्रधारी तेशन सिंह, हेमंत साहू,पुनीत राम साहू,मोनू तारक,गुणवंत साहू,पोखराज तारक, केशव साहू सीताराम साहू,पेमन साहू, ललित साहू ,राजेंद्र साहू, चंद्रकांत साहू, भावेश साहू, चांद साहू, नागेंद्र साहू, नरेंद्र साहू सहित साथ ही सरकडा और पाण्डुका क्षेत्र की किसान उपस्थित थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button