जगदलपुर: शहर के सिरहसार स्थित हनुमान मंदिर में पदस्थ पुजारी द्वारा एक महिला के साथ छेड़छाड़ किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी पंडित को जेल भेज दिया।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले एक महिला द्वारा कोतवाली थाने में आकर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई कि सिरहासार स्थित हनुमान मंदिर में पदस्थ पंडित के द्वारा पूजा करने के दौरान छेड़छाड़ किया गया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो पंडित के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।