CG NEWS: रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट इंग्लिश स्कूल में “मीडिया” पर वर्कशॉप

राजिम:- शनिवार 17 दिसंबर को शास. रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल राजिम में विद्यार्थियों के लिए “मीडिया” विषय पर कार्यशाला आयोजित किया गया। इस विषय पर व्याख्यान देने के लिए विशेषज्ञ के रूप में संतोष सोनकर कवि, पत्रकार एवं साहित्यकार तथा मनीष दुबे जिला ब्यूरो ‘झूठा सच’ एवं ‘किसान वीर’ को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। उद्घाटन उद्बोधन में प्राचार्य संजय एक्का ने ‘मीडिया’ पर कार्यशाला आयोजन के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि आज मीडिया हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। इसके सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों पहलू हैं इसलिए इसके बारे में हमें जानना बहुत ज्यादा जरूरी है। (Pandey Excellent English School)
अतिथि वक्ता के रूप में संतोष सोनकर पत्रकार ने प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की उपयोगिता, उसके ताकत हर प्रभाव के बारे में बहुत ही प्रभावशाली ढंग से व्याख्यान दिया। विशेष निवेदन पर संतोष सोनकर ने मजेदार अंदाज में कविता की प्रस्तुति भी की। अतिथि वक्ता के रूप में मनीष दुबे ने बहुत ही अच्छे ढंग से मीडिया को परिभाषित करते हुए सोशल मीडिया इंटरनेट आदि के बारे में सविस्तार बताया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़े ध्यान से और आनंद पूर्वक अतिथियों के व्याख्यान को सुना। इस कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता नेहा सिंह एवं प्रणीति चंद्राकर ने किया। वरिष्ठ व्याख्याता विक्रम सिंह ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। नारायण लाल साहू, जितेंद्र साहू, पिंकी तारक, साक्षी जपे ने इस कार्यक्रम की व्यवस्था में विशेष योगदान दिया। पत्रकार कामेश्वर गोस्वामी का आयोजन में विशेष मार्गदर्शन था।
READ ALSO-CG Crime News : बारात में आये 6 युवकों पर चाकू से हमला, दो की हालत गंभीर
दूसरी ओर विद्यालय के प्राइमरी व मिडिल कक्षा के बच्चों ने ‘बेस्ट ऑफ वेस्ट’ का प्रदर्शन किया। ”बेस्ट ऑफ वेस्ट” का आयोजन बच्चों नें शिक्षक गण योगिता देवांगन, कंचन चंद्राकर, जमील अहमद, कैलाश साहू, अंगेश गंगेले, पुर्णेंद्र बाघमार, पुनेश्वर साहू, नीता यादव, उपासना भगत, दीपक निषाद आदि के मार्गदर्शन में किया। शास. राम विशाल पांडे स्कूल के हिंदी प्रभाग के प्राचार्य बी एल वर्मा एवं संकुल समन्वयक सुभाष शर्मा सहित शिक्षक द्वय बी एल ध्रुव, आरके यादव एमके चंदन एम एल सेन, सागर शर्मा संतोष सूर्यवंशी गोपाल देवांगन कमल सोनकर समीक्षा गायकवाड शिखा महाडिक अंजू मारकंडेय एवं अभिभावक समिति के सदस्य मनीष दुबे, मंजू साहू पत्रकार संतोष सोनकर आदि ने बेस्ट ऑफ वेस्ट प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों को खूब सराहा। अभिभावक समिति के सदस्यों एवं पत्रकार कामेश्वर गोस्वामी ने बच्चों के लिए किए जाने वाले ऐसे क्रिएटिव आयोजनों के लिए प्राचार्य एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों को बधाई दिया एवं उनकी प्रशंसा की है। (Pandey Excellent English School)
- वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: ग्राम मटिया से 50 किलो जंगली सूअर का मांस जब्त, आरोपी गिरफ्तार…
- भिलाई में खेल परिसर के भीतर खुली शराब दुकान, विरोध कर रहे कांग्रेस पार्षद भूपेंद्र यादव गिरफ्तार — स्थानीयों में आक्रोश…
- Gold Rate Today 30 October: सोने के दाम में तेजी, दिल्ली-मुंबई में बढ़े भाव — जानें आज 10 ग्राम गोल्ड का ताजा रेट…
- Raipur Viral Video: कार में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए मशहूर कथावाचक भास्कराचार्य, पति ने किया हंगामा — वीडियो वायरल….
- Mamta Kulkarni का विवादित बयान: Dawood Ibrahim आतंकी नहीं, उसने ब्लास्ट नहीं करवाए — एक्ट्रेस के बयान से मचा बवाल…
 
				





