छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव अपने विधानसभा क्षेत्र लखनपुर विकास खंड अन्तर्गत ग्राम सिरकोतगा में शनिवार की शाम चौपाल लगाकर आम लोगों से रूबरू होते हुए जनसंवाद के माध्यम से उनके मांग व शिकायत को सुना । मांगो उपरांत 4 वर्षीय बच्चे के इलाज शैला पार्टी के वाद्य यंत्र व ड्रेस सहित अन्य मांगों के लिए राशि की घोषणा की गई। अन्य मांगों के लिए विभाग द्वारा अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिए गए.(Health Minister)
अतिथियों के स्वागत के बाद जनसंवाद का दौर शुरू हुआ। मांग शिकायतो की झड़ी लग गई। । जनसंवाद में शामिल महिला स्वय सहायता समूह के महिलाओं ने कर्ज माफी के बारे में पूछा जिसके जवाब में पंचायत मंत्री ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा दिए गए कर्ज माफी के बारिकियों को महिला समुह सदस्यों को समझाया समुह सदस्यों ने अखबार कटिंग भी पेश किये .
प्रश्नों के श्रृंखला में बिजली बील के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा कुछ त्रुटियां हो सकती है बढे हुए बीजली बील की तसदीक भी मौके पर कराया गया। कहीं कहीं लाइन विस्तार नहीं होने की भी बात सामने आई कहा सुधार आवश्यक है। विभागीय अधिकारियों को हल करने के निर्देश दिए.
बीमारी से ग्रस्त आकाश यादव 4 वर्ष निवासी ग्राम कोरजा के परिजनों द्वारा इलाज के लिए सहायता राशि की मांग किये जाने पर स्वास्थ मंत्री ने 2 लाख 11 हज़ार 5 20 रुपये दिये जाने घोषणा किए। तथा सैला पार्टीयो के वाद्य यंत्र व ड्रेस के लिए ₹30000 देने की घोषणा की.
वही सिरकोतगा ग्राम के स्कूल पारा में नीजी भूमि पर लगे हेड पंप के विवाद के सवाल पर उन्होंने कहा शासकीय हेडपंप को अन्यत्र नहीं हटाया जा सकता आपसी सुलह हो सकती है। दोनों पक्षों को उपस्थित होने कहा तथा ग्राम सरपंच को निपटारे की जिम्मेवारी सौंपी.
अन्य दूसरे लोगों ने भी ईलाज के लिए सहायता राशि मांग की जिसपर मा0 मंत्री सिंहदेव ने सहायता राशि मिलने के तर्क पर नियम बताये मिलने वाली स्वास्थ सुविधाओं के पहलूओ और बड़े अस्पतालों में क्या सुविधा मिल सकती हैऔर शासन की ओर से कैसे मदद हो सकते है समझाया.
युवा मितान क्लब के सदस्यों को ताकीद करते हुए सरकार के योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने प्रचार प्रसार करने की बात कही।जल जीवन मिशन के बारिकियों को बताते हुए कहा कि अब हेडपंप उत्खनन के अपेक्षा गांवों में नल के माध्यम से पेयजल आपूर्ति होगी पी एच ई विभाग के कंधे पर जिम्मेदारी है.(Health Minister)