समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करियन पंचायत के करियन गांव वार्ड संख्या 04 में आज बुधवार को करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त युवक कृषि कार्य हेतु अपने खेत गया था। उस खेत के बगल वाले खेत में केला का बागान था। केला के बागान के चारों ओर विद्युत धारा प्रवाहित हो रही थी। उसी के चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
Went To Work In The Field- स्थानीय लोग आनन फानन में युवक को जिंदा समझकर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक का पहचान समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर प्रखंड के करियन पंचायत के वार्ड संख्या 4 के रहने वाले रामप्रताप कमती के लगभग 40 वर्षीय पुत्र सरल कमती के रूप में किया गया है।
Went To Work In The Field- मौत की घटना की जैसे जैसे क्षेत्र में बात फैली वैसे-वैसे क्षेत्र में मातम छा गया है. दूसरी ओर घटना की सूचना पर परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है.फिलहाल खबर लिखने वक्त तक घटनास्थल पर पुलिस की गाड़ी नहीं पहुंची है. पिता रामप्रताप कमती ने कहा कि हमारे पुत्र घटना से 30 मिनट पहले खेत में कार्य करने गए थे. जिस खेत में कार्य करने गए थे उस खेत के बगल से विद्युत धारा प्रवाहित हो रही थी. करंट की संपर्क में आने कारण युवक को बिजली की करंट लग गई। घटना के बाद युवक जोर-जोर से चिल्लाने, जिसके बाद उसके परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंचे.बिजली के करंट को छुड़ाकर युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।