जिला अस्पताल के बाहर मासूम बच्चा अपने 2 साल के भाई के शव को गोदी में लेकर घंटो बैठा रहा, एंबुलेंस तलशता फिर रहा था पिता
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 8 साल का मासूम बच्चा अपने 2 साल के भाई के शव को 2 घंटे तक गोदी में लेकर बैठा रहा. इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मुरैना जिला अस्पताल का बताया जा रहा है. जिला अस्पताल के बाहर आठ साल का मासूम अपनी गोद में दो साल के भाई का शव लिए सड़क किनारे बैठा था. उधर मृतक का गरीब पिता अपने बच्चे के शव को घर ले जाने के लिए सस्ती रेट में वाहन तलाशता फिर रहा था. विचलित कर देने वाला यह द्श्य जिसने भी देखा उसकी आत्मा सिहर गई. मुरैना जिला अस्पताल से शव ले जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला.(Outside the district hospital)
लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो तुरंत ही एंबुलेंस का इंतजाम हो गया. दरअसल मुरैना जिले के अंबाह के बड़फरा गांव निवासी पूजाराम जाटव अपने दो साल के बेटे राजा को एंबुलेंस के जरिए अंबाह अस्पताल से रेफर कराकर जिला अस्पताल में लाया था. एनीमिया और पेट में पानी भरने की बीमारी से ग्रसित राजा ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अंबाह अस्पताल से राजा को लेकर जो एंबुलेंस आई वह तत्काल लौट गई. राजा की मौत के बाद उसके गरीब पिता पूजाराम ने अस्पताल के डाक्टर व स्टाफ से शव को गांव ले जाने के लिए वाहन की बात कही तो, यह कहकर मना कर दिया कि शव ले जाने के लिए अस्पताल में कोई वाहन नहीं है. साथ ही स्टाफ ने बाहर भाड़े से गाड़ी करने की बात कही.
read also-बदली गई साप्ताहिक छुट्टी,अब सरकारी स्कूल के बच्चे sunday भी जायंगे स्कूल…
अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस के किसी संचालक ने एक तो किसी ने डेढ़ हजार रुपये भाड़े के मांगे. पूजाराम पर इतनी रकम नहीं थी, इसलिए वह अपने बेटे राजा के शव को लेकर अस्पताल के बाहर आ गया. साथ में आठ साल का बेटा गुलशन भी था. अस्पताल के बाहर भी कोई वाहन नहीं मिला. इसके बाद गुलशन को नेहरू पार्क के सामने, सड़क किनारे बने नाले के पास बैठाकर पूजाराम सस्ती रेट में वाहन तलाशने चला गया. करीब पौन घंटे तक आठ साल का गुलशन अपने दो साल के भाई के शव को गोद में लेकर बैठा रहा. इस दौरान उसकी नजरें टकटकी लगाए सड़क पर पिता के लौटने का इंतजार करती रहीं. कभी गुलशन रोने लगता तो कभी अपने भाई के शव को दुलारने लगता. सड़क पर राहगीरों की भीड़ लग गई, जिसने भी यह द्श्य देखा उसकी रूह कांप गई.
read also-नेता प्रतिपक्ष पद से हटाए गए माइकल लोबो,बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कांग्रेस विधायक
टीआई ने मौके पर पहुंचकर उठाया शव
सूचना मिलने पर कोतवाली टीआई योगेंद्र सिंह जादौन आए. उन्होंने मासूम गुलशन की गोद से उसके भाई का शव उठवाया और दोनों को जिला अस्पताल ले गए. वहां गुलशन का पिता पूजाराम भी आ गया. उसके बाद टीआई के हस्तक्षेप के बाद एंबुलेंस से शव को बड़फरा भिजवाया गया. रोते हुए पूजाराम ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं. तीन बेटे व एक बेटी, जिनमें राजा सबसे छोटा था. पूजाराम के अनुसार उसकी पत्नी तुलसा तीन महीने पहले घर छोड़कर अपने मायके डबरा चली गई है. वह खुद ही बच्चों की देखभाल करता है.(Outside the district hospital)