ग्राम पारागांव में विश्व हिंदी दिवस पखवाड़ा मनाया गया

नवापारा राजिम – नेहरु युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में एक दिवसीय विश्व हिन्दी दिवस पखवाड़ा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पारागाव में मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित हिंदी कि शिक्षिका श्रीमति रीता वैष्णव ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है ,और बड़े ही गर्व की बात है कि हमारे शाला में हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस का मुख्य उद्देश्य अपनी प्राचीन धरोहर को विलुप्त होने से बचाना है जिसमे मुख्य धरोहर हमारी मातृ भाषा हिन्दी ही है , हिंदी भाषा से सभी की समन्वयन क्रियाकलाप निहित व जुड़ी होती है। छात्रों को हिंदी विषयों के प्रति शुद्धता एवम जागरूकता लाने स्वयं प्रयोग एवम प्रचार करना होगा, तभी हम महात्मा गांधी जी के हिंदी-हिन्दुस्तान की परिकल्पना को पूरा कर सकते है । वरिष्ठ शिक्षक प्रधान पाठक श्री प्यारे लाल ठाकुर सर ने कहा कि हिंदी भाषा का प्रयोग केवल भारत में ही नहीं अपितु विदेशो में तथा अंग्रेजी भाषी क्षेत्रों में भी बोली जाती है। हिंदी विषय पर विदेशी संस्थानों में अनेक शोध एवम अनुसन्धान हुए है,जिसमे कहा गया कि हिंदी विश्व की सबसे सरल एवम आसानी से समझ आने वाली भाषा है । अतः हमें एकजुट होकर वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराना चाहिए । कार्यक्रम के अंत नेहरू युवा केन्द्र रायपुर द्वारा सभी प्रतिभागियों एवम शिक्षको को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के शुभम सिन्हा , कुलेस्वर पटेल , राईस गर्ल्स यूथ क्लब नेहरु युवा केंद्र पारागांव की अध्यक्ष रवीना देवांगन शाला के शिक्षकगण , श्रीमती एच द्विवेदी, श्रीमती सुषमा शर्मा, सहित बड़ी संख्या में युवा एवं स्कूल के छात्र उपस्थित थे ।
नवापारा राजिम संवाददाता तुकाराम कंसारी की रिपोर्ट