
संस्था भोपाल एवं मैत्री नेटवर्क के सहयोग से महिला एवं बच्चों के साथ काम करने वाले विभागों के साथ पोस्को एक्ट एवं साइबर क्राइम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वन स्टॉप सेंटर की केन्द्रीय प्रभारी श्रीमती प्रीति पांडे ठाकुर, पुलिस विभाग की श्रीमती पूर्णिमा तिवारी, उपस्थित सदस्यों को संबोधित किया, किसी भी प्रकार के अपराधों को किस प्रकार रोक सकते हैं,

बताते हुए समाज में कैसे बदलाव लाया जा सकता है बताया I कार्यक्रम में कार्यक्रम समन्वयक वेरोनीका द्वारा संस्था किस प्रकार कार्य कर रही है, जिसमें पीड़ित महिलाओं एवं बच्चों को किस प्रकार युवा विकास मंडल द्वारा काउंसलिंग, राशन सपोर्ट, एजुकेशन सपोर्ट एवं उनको कानूनी न्याय के लिए काम कर रही है I युवा विकास मंडल के राज्य समन्वयक मनोहर बीमनीया द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 को लेकर चर्चा की जिसमें यह अधिनियम लिंग निरपेक्ष है, इस अधिनियम में बालकों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े साथ ही बच्चों के साथ कार्य करने वाले विभागों की जिम्मेदारी एवं सजा का प्रावधान भी बताया गया l

कार्यक्रम में साइबर क्राइम के बढ़ते अपराधों को ध्यान में रखते हुए, वकील श्रीमती श्राद्ध शर्मा द्वारा इसके बचाव किस तरह किए जा सकते हैं बताया गया I
कार्यक्रम में सम्मिलित होने वालो में पुलिस विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लीगल एक्ट, सामाजिक संगठन, वकील एवं अन्य विभागों से शामिल हुए, कार्यक्रम का संचालन रायपुर फेलो एकता भादौरिया द्वारा किया गया l