CG NEWS: छत्तीसगढ़ में स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन होगा…
नारायणपुर: प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी छ.ग. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से युवा महोत्सव का आयोजन जा रहा है। जिसका नोडल अधिकारी, प्रभारी खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला नारायणपुर को नियुक्त किया गया। इसी तारतम्य में विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव 16 नवम्बर को समन्न हुआ। जिला स्तरीय युवा महोत्सव 02 दिसंबर, 2022 को प्रातः 10.00 बजे से इंडोर स्टेडियम, माहका नारायणपुर, में आयोजित किया जोवगा। जिसमें खो-खो एवं कबड्डी की प्रतियोगिता क्रीड़ा परिसर मैदान एवं अन्य समस्त गतिविधियॉं इंडोर स्टेडियम माहका नारायणपुर में आयोजित की जायेगी। (organized in Chhattisgarh)
READ ALSO-CG NEWS: कलेक्टर ने ठंड की वजह से बदला स्कूल का समय…
प्रभारी खेल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा महोत्सव दो आयु वर्गों 15 से 40 वर्ष एवं 40 से अधिक आयुवर्ग में कुल 38 विभिन्न विधाओं में आयोजित होगी। जैस- लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक (हिन्दी/अंग्रेजी भाषा), शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी शैली), शास्त्रीय गायन (कर्नाटक शैली), सितारवादन (शास्त्रीय वादन), तबला वादन (शास्त्रीय वादन), वीणावादन (शास्त्रीय वादन), मृदंगम वादन (शास्त्रीय, हारमोनियम वादन (सुगम वादन), गिटार वादन (भारतीय या पाश्चात्य संगीत), मणिपुरी (शास्त्रीय नृत्य), ओडीसी (शास्त्रीय नृत्य), भरतनाट्यम (शास्त्रीय नृत्य), कत्थक (शास्त्रीय नृत्य), कुचीपुडी (शास्त्रीय नृत्य), वक्तृत्व कला (तात्कालिक भाषण) इसके साथ ही सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़, रॉक बैण्ड (सीधे राज्य स्तर पर), पारम्परिक वेशभूषा (विविध वेषभूषा), प्रतियोगिता फूड फेस्टिवल-छत्तीसगढ़ी व्यजानों के आधार पर प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता-छ.ग. के लोक संस्कृति के चित्रण के आधार पर, वाद-विवाद (तात्कालिक एवं समसामयिक विषयक), क्विज, निबंध, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा की गई घोषणानुसार राज्य के लोक साहित्य को भी शामिल किया जाना है।
READ ALSO-CG NEWS: छतीसगढ़ के शेखर चौहान को मिला दादा साहब फाल्के अवार्ड…
छ.ग. राज्य विविध संस्कृति एवं विविध बोलियों वाला प्रदेश हैं, अतः जिला स्तर पर स्थानीय लोक कला (जैसे पेंटिंग, हैण्डीक्राफ्ट, भित्तीचित्र एवं अन्य), लोक भाषा का साहित्य जैसे गोंड़ी, हल्बी, कुडूक आदि एवं अन्य सभी लोक भाषा के जो भी लोक कलाकार प्रस्तुति देना चाहें, यदि वे छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हों, उन सभी को जिला स्तर पर शामिल किया जाएगा। (organized in Chhattisgarh)
प्रत्येक विधा में निर्धारित संख्या में के आधार पर प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ही जिला स्तर में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जावेगा। जिस विधा में विकासखण्ड स्तर पर कोई प्रतिभागी भाग नहीं लिये थे उसमें भाग लेने की अनुमति होगी। प्रत्येक विधा के लिए अलग-अलग मापदंड एवं प्रतिभागियों की संख्या निर्धारित है तथा फिल्मी गाने एवं टेप रिकार्डेड संगीत मान्य नहीं होगा।
- राजधानी रायपुर में अपराध ही अपराध: राजेंद्र नगर इलाके में 5 लड़कों ने की गुंडागर्दी,Video Viral…
- ठगी का मामला:आईपीएस – आईएएस बनाने का सपना दिखाकर एक दर्जन छात्रों से कौटिल्य एकेडमी ने ठगे 21 लाख…
- सरकारी नौकरी लगाने 38 लाख रुपए: बीजापुर में युवक ने कई लोगों से की ठगी, FIR के बाद रायपुर से गिरफ्तार…
- छत्तीसगढ़ मैं पूजा करना पढ़ा भारी: मंदिर जा रही लड़की पर दो युवकों ने किया चाकू से हमला…
- चोरी कर रहे पिता – पुत्र ने पकड़े जाने के बाद किसान की कर दी थी हत्या…