
लक्ष्य फाउंडेशन बेमेतरा अग्निवीर की तैयारी कर रहे लक्ष्य के कैडेटों से मिलने आए भारतीय सेना के ऑर्डनेस क्रॉप्स AOC के जवान फौजी भाई गोपाल वर्मा ग्राम खमरिया (बेरला) साथ में उनके मित्र छुट्टी में आए फौजी भाई दीपक निर्मलकर (भेड़नी) दोनो लक्ष्य के कैडेटों का हौसला बढ़ाते हुए भर्ती होने टिप्स और बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दिए जिसका मैं दिल से जय हिंद के साथ उनका धन्यवाद करता हु .

