सस्ते में घर खरीदने का सुनहरा मौका! प्रॉपर्टी बेचने जा रहा ये बैंक, बेचने जा रहा है यह बैंक, इस नवंबर को होगी नीलामी, जानिए पूरी जानकारी

हर इंनास चाहता है कि उसका खुद काघर हो, ऐसे में अगर आप भी कोई सस्ता घर या सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। दरअसल IBAPI की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है कि इंडियन बैंक प्रापर्टी की नीमाली करने जा रहा है। इसमें रेसिडेंशियल, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल दोनों ही तरह की प्रापर्टी शामिल हैं। आप इस समय कम पैसों में अपना घर खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं। (Indian Bank going to auction the property)
बता दें ये वो प्रापर्टी हैं जो डिफॉल्ट की लिस्ट में आ चुकी हैं। जिन भी प्रापर्टी के मालिकों ने उनका लोन नहीं चुकाया है या किसी कारणवश नहीं दे पाएं हैं उन सभी लोगों की जमीन बैंकों के द्वारा अपने कब्जे में ले ली जाती हैं। बैंकों की ओर से समय समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी की जाती है। इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी बेचकर अपनी बकाया राशि वसूल करता है।
इंडियन बैंक ने किया ट्वीट
इंडियन बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। बैंक ने ट्वीट में लिखा कि 15 व 16 नवंबर, 2022 को होने वाली आवासीय और वाणिज्यिक संपत्ति की ई नीलामी की जाएगी। आप यहां पर उचित मूल्य में प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं प्रापर्टी की नीलामी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://ibapi.in/Sale_Info_Home_ib.aspx पर विजिट कर सकते हैं। बैंक के मुताबिक वह संपत्ति के फ्रीहोल्ड या लीजहोल्ड होने, स्थान, माप समेत अन्य जानकारियां भी नीलामी के लिए जारी सार्वजनिक नोटिस में देता है। अगर ई नीलामी के जरिये प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो बैंक में जाकर प्रक्रिया और संबंधित प्रॉपर्टी के बारे में किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं। (Indian Bank going to auction the property)
READ ALSO-टूट गई दूल्हे की सारी ख्वाहिशें, सात फेरे लेने के चंद घंटों बाद हुआ ये कांड, जानिए पूरा मामला.
- Ganesh Chaturthi 2025: जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और गणेश स्थापना की सही प्रक्रिया
- चुनाव आयोग ने विपक्ष के आरोपों को किया खारिज, कहा– ‘संविधान के रक्षक हैं, सभी दल हमारे लिए समान
- Dog Bite News: बरसात में चिड़चिड़े हो रहे आवारा कुत्ते, दो दिन में बिलासपुर में 50 लोगों को काटा, वैक्सीन स्टॉक पर भी संकट
- Raipur Tomar Brothers: रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता ,सूदखोर तोमर बंधुओं की संपत्ति होगी कुर्क, कोर्ट ने स्वीकार की पुलिस की याचिक
- महादेव घाट हादसा: नशे में धुत चालक की हाईवा नदी में गिरी, बड़ा हादसा टला…