बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. अक्षय कुमार अपनी एक्टिंग के अलावा बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. अक्षय कुमार कई अहम मुद्दों पर अपनी खुलकर राय रखते हैं. अब अक्षय कुमार ने अपने खिलाफ चल रही एक फेक न्यूज पर जवाब दिया है.
एक न्यूज में दावा किया गया था कि अक्षय कुमार ने अपनी बहन के लिए चार्टर प्लेन बुक किया था. अब अक्षय ने इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘ये खबर शुरू से लेकर अंत तक झूठी है. इसमें दावा किया गया था कि मैंने अपनी बहन और उनके दो बच्चों के लिए चार्टर प्लेन बुक किया था. उन्होंने लॉकडाउन में कहीं भी सफर नहीं किया है और उनके पास एक ही बच्चा है. लीगल एक्शन पर विचार कर रहा हूं, झूठी खबरें लगाने की हद हो चुकी है, मनगढ़ंत रिपोर्ट!’