
रायपुर: राजधानी में सोमवार शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक को रोककर बंदूक की नोक पर पैसे लूट लिए और फायर कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए। वारदात सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुरबेड़ा डुमरतालाब विप्र कॉलेज के पास हुई है। पुलिस ने आरोपी हरमीत सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी बंदूक कहां से लेकर आया था, उसकी भी जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस दूसरे आरोपी की खोजबीन में लगी हुई है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, उज्जवल निषाद (23) अपने दोस्त खूबचंद ठाकुर के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था। दोनों इससे पहले जीई रोड NIT के पास स्थित SBI बैंक ATM में पैसा जमा करने गए थे, लेकिन मशीन में तकनीकी खराबी के कारण लेन-देन नहीं हो सका। इसके बाद दोनों स्कूटी से आमानाका चौक होते हुए सरोना घर लौट रहे थे। करीब शाम सात बजे जब वे विप्र कॉलेज के आगे पहुंचे, तभी बाइक पर सवार दो युवक पीछे से आए और उनकी गाड़ी रोक दी। इनमें से एक युवक ने सिर पर सरदार फेटा बांध रखा था। दोनों ने उज्जवल को बंदूक दिखाकर पैसों की मांग की।
लूटने के बाद फायरिंग
डर के मारे उज्जवल ने अपनी जेब से 4,500 रुपये निकालकर आरोपितों को दे दिए। इस दौरान बदमाशों ने जमीन पर बंदूक चलाकर धमकी दी और भागने लगे। उज्जवल और उसके साथी ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, इस बीच धक्का-मुक्की में सरदार का फेटा उज्जवल के हाथ में आ गया। हड़बड़ाहट में दोनों आरोपी अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पहचान
घटना की सूचना मिलते ही थाना सरस्वती नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित के आवेदन के आधार पर जांच शुरू की। लूट का अपराध दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों की छोड़ी गई बाइक जब्त कर ली है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इसके बाद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। जिसके बाद आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।