क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

मवेशियों की तस्करी और आरक्षक की हत्या के मामलें में एक और अपराधि हुआ गिरफ्तार…

राजनांदगांव : छग में पशु उपलब्ध कराने वाला पशु तस्करी का एक और आरोपी अजय अंबादे उर्फ मनीष अंबादे को पुलिस ने डोंगरगढ़ से गिरफ्तार किया। आरोपी महाराष्ट्र के पशु तस्करों को पशु उपलब्ध कराता था। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 307, 302, 34, 120-बी छग पशु परि.अधि. 4, 6, 10 पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले में पहले ही 6 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार 9 फरवरी की रात्रि 2.30 बजे संदिग्ध वाहन का पीछा करते हाईवे पेट्रोलिंग के चालक की सूचना पर संदिग्ध वाहन को एमसीपी लगाकर रोकने की कोशिश करते बागनदी थाना के पुलिस आरक्षक शिवचरण मंडावी को संदिग्ध वाहन का चालक अपने पिकअप वाहन को तेज रफ्तार से चलाते जानबूझकर कूचलकर जान से मारने की नीयत से आरक्षक शिवचरण मंडावी के उपर वाहन चढ़ाकर घसीटते देवरी महाराष्ट्र की ओर फरार हो गया।

कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बने केशव चंद्राकर आरक्षक शिवचरण मंडावी को गंभीर चोट आने पर इलाज के लिए देवरी अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान आरक्षक की मौत हो गई, जिस पर थाना बागनदी में अपराध कमांक 13/2024 भादवि की धारा 307, 302, 34, 120-बी छग पशु परि. अधि. धारा 4, 6, 10 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। अलग-अलग स्थान से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामले में आरोपी घटना दिनांक से फरार था, जो अपनी निगरानी में ही डोंगरगढ़ क्षेत्र के आसपास गांव के कोचियों से पशु तस्करों को पशु उपलब्ध कराने का काम करता था।

आरोपी द्वारा पशुओं से भरे पिकअप को घटना दिनांक डोंगरगढ़ से चिचोला तक पार कराना बताया। पशु तस्करी के आरोपी को पकडऩे के लिए लगातार टीम छापा मार रही थी, जो मुखबिर सूचना पर आरोपी को डोंगरगढ़ से पकड़े। आरोपी द्वारा घटना में शामिल होना स्वीकार किया है। आरोपी अजय उर्फ मनीष अंबादे (27) को 14 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button