
गरियाबंद: छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार आज 10 अगस्त को शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से सुश्री प्रीति साहू सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, सन्तोष वर्मा ग्रामीण स्वास्थ्य सयोंजक, मितानीन सविता ध्रुव के उपस्थिति में शाला में दर्ज 112 बच्चों में आज उपस्थित 108 बच्चों को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाया गया।
इसके पूर्व संस्था के प्रधान पाठक राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सम्बंध में जानकारी देकर शारीरिक व्यक्ति गत एवं सामुदायिक स्वच्छता के सम्बंध में जानकारी बच्चों को दिया गया एवं “कृमि से मुक्ति, सेहतमंद भविष्य हमारा”नारा वाचन करवाया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रीति साहू द्वारा स्वच्छता के साथ ही हाथ धुलाई के “सुमन के’द्वारा सात स्टेप करके बच्चों की दिखाया गया ताकि बच्चे नियमित रूप से हाथ धुलाई का कार्य स्कूल के साथ घर पर परिवार के सदस्यों के साथ नियमित रूप से कर सके।
भोजन से पहले एवं शौच बाद व खेल कर वापस आने पर रोज साफ पानी से हाथ मुँह पैर की सफाई करने कहा गया।सन्तोष वर्मा द्वारा भी स्वच्छता पर प्रकाश डाला गया। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने प्रधानपाठक भागचंद चतुर्वेदी, शिक्षक लालजी सिन्हा, टीकूराम ध्रुव एवं बाल केबिनेट के सदस्य देवव्रत साहू,करण साहू,रणवीर साहू,चिरंजीव साहू,गगन यादव ,लुप्ताजंली गोस्वामी, दिव्या साहू,हेमलता साहू,हर्षिता साहू योगदान रहा।