भगवान भरोसे गुरुकुल छात्रावास, छात्र चढ़ा पाइप पर और फिसलकर गिरा, पैरों एवं कमर में गंभीर चोट..

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले में आदिवासियों के विकास एवं उत्थान के लिए बनाया गया आदिवासी विकास विभाग आदिवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में छात्र भगवान भरोसे ही रह रहे हैं।
Read More: बांसकोट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणाएं
जिले के कलेक्टर कार्यालय के ठीक सामने स्थित गुरुकुल खेल परिसर में छात्रावास का एक छात्र बीते रविवार को छात्रावास के अंदर दीवार पर ओवरहेड टैंक भरने के लिए लगाई गई वर्षों पुरानी लोहे के पाइप पर चढ़ रहा था। तभी अचानक लगभग 25 फीट ऊपर दो पाइप में से एक पाइप टूट गया और छात्र दूसरी पाइप पर फिसलता हुआ सीधे जमीन पर आ गिरा। इतनी ऊंचाई से गिरने पर छात्र के दोनों पैरों एवं कमर में गंभीर चोट आई।
छात्रों ने मौके से नदारद अधीक्षक को फोन पर सूचना दी। जब वह छात्रावास पहुंचे और जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसका इलाज किया गया। इस पूरे घटना को आदिवासी विकास विभाग ने प्रशासन के उच्च अधिकारियों से दबा कर रखा है। वहीं, दीवार से गिरने के बाद छात्रावास के कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले छात्र रविंद्र सिंह को प्राथमिक उपचार दिलाकर पैरों में प्लास्टर बंधवा कर उसके घर दूर वनांचल बस्ती बगरा छोड़ दिया गया। जब आज शनिवार को छात्र फिर से जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचा तो पूरा मामला सामने आया।
खबरें और भी…
- विरोध के बीच अंबिकापुर में अंजलि अरोरा का गरबा कार्यक्रम रद्द, आयोजकों ने लिया फैसला…
- रायपुर कलेक्ट्रेट में बड़ा हादसा: कक्ष की छत गिरी, फाइलें मलबे में दबीं, जनहानि टली…
- दुर्गा पंडाल के पंडा ने फांसी लगाकर दी जान, गांव में छाया मातम…
- प्रेमिका के धोखे और केस से आहत युवक ने की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला शव…
- सूरजपुर में शराबी बेटे ने पिता की गला घोंटकर हत्या, आरोपी फरार…