छत्तीसगढ़बड़ी खबर

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 को, साक्षरता सप्ताह में विभिन्न गतिविधियों का किया जाएगा आयोजन

महासमुंद राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार सबके लिए शिक्षा पर केन्द्रित योजना उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम (एनआईपीएल) को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप वर्ष 2022-27 के दौरान क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार द्वारा दी गई स्वीकृति के तहत् 01 से 07 सितम्बर 2023 तक साक्षरता सप्ताह एवं 08 सितम्बर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाएगा। कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री प्रभात मलिक तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण महासमुन्द के मार्गदर्शन में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर से प्राप्त कार्ययोजना अनुसार साक्षरता सप्ताह 01 से 08 सितम्बर 2023 तक विभिन्न गतिविधियां संचालित की जायेगी। इसके लिए जिले के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, समस्त प्राचार्य एवं समस्त प्रधान पाठकों को संलग्न कार्ययोजना अनुसार गतिविधियां आयोजित करने पत्र भेजा गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव श्रीमती मीता मुखर्जी, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण महासमुन्द ने सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने एवं राज्य से प्राप्त कार्ययोजना अनुसार गतिविधियां संचालित करने निर्देशित किया जिसमें कार्यक्रम के प्रथम दिवस में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम पर केन्द्रित जागरूकता, कार्यशाला, सम्मेलन, सेमिनार, द्वितीय दिवस साक्षरता संगोष्ठी, परिचर्चा, तृतीय दिवस शैक्षणिक संस्थाओं में साक्षरता कार्यक्रम, चतुर्थ दिवस नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत महिला साक्षरता पर केन्द्रित कार्यक्रम, पांचवा दिवस नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत प्रतियोगिता, छठवें दिवस एनआईपीएल के शिर्क्षार्थयों का लेखन कार्यक्रम, प्रत्येक प्रौढ़ शिक्षर्थियों हेतु ‘‘चित्र देखो और लिखो कार्यक्रम‘‘ का आयोजन (उजास, एनआईएलपी की प्रवेशिका के चित्रों का उपयोग) सातवें दिवस उल्लास नव-भारत साक्षरता कार्यक्रम पर पंचायत राज संस्थाओं को शामिल करके ग्राम पंचायतों में बैठक और आठवां दिवस शैक्षणिक संस्थाओं में साक्षरता रैली का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button