
गरियाबंद:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस के अवसर पर राजिम विधानसभा के कांग्रेस नेता तेलघानी विकास बोर्ड के सदस्य शैलेन्द्र साहू ने राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मरीजों को किया फल वितरण सैकड़ो युवाओं के साथ मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर जन्म दिन की बधाई दिए जिसके बाद राजिम सामुदायिक अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया साथ ही मरीजों को फल भी वितरण किया । वहीं भारी संख्या में युवा प्रमुख रूप से कुलेश्वर सोनवानी, मुकेश भारती, वासु साहू, विक्की साहू, प्रकाश साहू, मोनू साहू, खेमचंद यादव, गोयल सोनकर, वेदांत साहू, डिगेन्द्र साव , मनोज तारक, गोपी साहू, दानेश्वर साहू, डोमेन्द्र ध्रुव, कमल, सोम भारती, राजू साहू,हशमन भारती, कमल बंजारे सोनू मिरी, सोमन साहू, मयंक यादव, सोहन, डुमेश, मिथलेश साहू, गणेश देवांगन, सुमित सेन, खेमू यादव, रवि तारक, हेमंत साहू।