पेगासस मामले में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रेसवार्ता में कहा मोदी सरकार को अपने कैबिनेट मंत्रियों पर भी भरोसा नहीं…….

रायपुर :- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की अध्यक्षता में बुधवार 21 जुलाई कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन के प्रथम तल में स्थित पत्रकार वार्ता कक्ष में पेगासस मामले में प्रेसवार्ता शुरू। प्रेसवार्ता के दौरान पीसीसी चिफ मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार जनता के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है। मोदी सरकार लोंगों की जासूसी कर रहीं है। मोदी सरकार अपने कैबिनेट मंत्रियों पर भी भरोसा नहीं है,इसलिए उनकी भी जासूसी करवा रही है। पेगासस मामलें में मोहन मरकाम ने कहा कि पेगासस सिर्फ सरकारी तंत्रों को ही बेचा जाता है,तो कया लोगों की जासूसी करने के लिए खरीदा है? आगे कहा कि यहाँ पहले अंग्रेजो की मुखबिरी की वो आज सरकार में आ गए है।
संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने NSO की वेबसाइट की हवाला देते हुए कहा कि
पेगासस सिर्फ सरकारी तंत्रों के कार्यो में किया जाता है । प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमनसिंग पर तंज कसा और कहा कि उन्होंने अपने कई बैठकों का साक्ष्य को मिटाया गया है,उसे सावजिनक किया जाए । उन्होंने कहा कि हम राज्य सरकार से NSO और सरकार के बीच जो मेल से वार्ता हुई है,उसे उपलब्ध कराया जाए। पेगासस जाँच में केंद्र सरकार से प्रत्यक्ष प्रमाण की माँग की है। कल छ.ग.प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा पेगासस के मामले मे राजभवन के लिए कूच करेंगें।
कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि पेगासस उपकरण का उपयोग लोगों की जासूसी कराने में नहीं बल्कि देश से माओवादी और आतंकवादियों को हटाने के लिए करना चाहिए