
खिलावन आंचल… नमस्ते सर
एसडीएम प्रतीक जैन … कौन बोल रहा है
खिलावन आंचला… मै साल्हे से खिलावन आंचला बोल रहा हूं
एसडीएम … तुम से मुझे कोई बात नहीं करनी है अगले बार दुबारा कॉल किया ना तो कसम से बहुत पीटुंगा बता देता हूं ।
ये बातचीत भानुप्रतापपुर एसडीएम आईएएस प्रतीक जैन और साल्हे के सरपंच के पति खिलावन आंचला के बीच हुई है यहां बातचीत सुन कर लगता है की भानुप्रतापपुर एसडीएम आईएएस प्रतीक जैन किस तरह से आमजनता के साथ दादा गिरी से बात करते है ।और एक आदिवासी बहुल क्षेत्र में सरपंच पति को कसम से बहुत पीटने की बात करते है ऐसे में समझा जा सकता है की कांग्रेस सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गए है आईएएस रैंक अफसर की इस तानाशाही से ग्रामीणों में खासा नाराज़गी है ।आम जनता अपनी समस्या को लेकर बात करे तो मारने पीटने की बात तक कर देते है । बहरहाल इस ऑडियो की पुष्टि RJ NEWS नहीं करता.
मामला क्या है ….
ग्राम साल्हे में महीने भर पहले राशन सामग्री कम आई थी जिसे लेकर पहले फूड इंस्पेक्टर के पास कॉल किया गया पर नेटवर्क दिक्कत की वजह से बात नहीं हो पाई थी जिसके बाद इस समस्या को लेकर भानुप्रतापपुर एसडीएम आईएएस प्रतीक जैन को कॉल किया गया जिनकी जवाब सुन कर खिलावन आंचला दंग रहे गए । जिसके शिकायत फोन के माध्यम से कांकेर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला और क्षेत्रीय विधायक सावित्री देवी मंडावी को भी किया गया इसके बावजूद एसडीएम पर कोई एक्शन नही लिया गया है ।
ख़बरें और भी…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…
- CG NEWS: तेज रफ़्तार कार की कहर, कार ने ली महिला की जान मौके पर दर्दनाक मौत…