
रायपुर: डॉ स्वामी राजेश्वरानंद सुरेश्वर महादेव पीठ संस्थापक एवं संत महासभा “प्रदेश अध्यक्ष” ने पंडित रुपेश महाराज जी भागवताचार्य को छत्तीसगढ़ प्रदेश संत महासभा का “प्रदेश प्रवक्ता” नियुक्त किया साथ ही उन्हें प्रदेश में नियुक्ति बाबत अधिकृत किया गया कि संत एवं पुजारी महात्मा भागवताचार्य को भी जोड़ें
डॉ स्वामी राजेश्वरानंद जी उनके उज्जवल्या भविष्य की कामना करते हैं साथ ही निष्ठा पूर्वक संत महासभा का कार्य करेंगे यह पूर्ण विश्वास है “राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि” जी के निर्देश के अनुसार यह नियुक्ति की गई है दूरभाष के माध्यम से स्वामी जी ने एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपाध्यक्ष आजीवन निराहार “संत गौतमानंद जी” ने भी शुभकामनाएं दी