NSUI Sports Department के चेयरमैन अनिल सिंह
एन.एस.यू.आई खेल विभाग के चेयरमैन अनिल सिंह के नेतृत्व में दीनदयाल उपधाये चौक तिल्दा में भारत देश के लिए स्वर्ण पदक लाने वाली बेटियो के सा
थ यौन शोषण करने वाले बीजेपी सांसद बृज भूषण सरण सिंह एवं सब कुछ जानते हुए भी यौन सोसान करने वाले बीजेपी के सांसद को स: देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया, और ये संदेश देश के गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों को दिया की आप की इस लड़ाई में हम आप के साथ हैं पूरा भारत देश आप के साथ हैं। 38 से अधिक संगीन मुकदमे में आरोपी, टीवी इंटरव्यू में हत्या करके जेल से आने की बात कबूलने वाले भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से मोदी सरकार को अविलंब इस्तीफा लेकर जेल की सलखो में डालना चाहिए, बहन बेटियों और देश के खिलाड़ियों के साथ एनएसयूआई खड़ी थी खड़ी है और हमेशा खड़ी रहेगी…
पुतला दहन में मुख्य रूप एन.एस.यू.आई.छत्तीसगढ़ खेल विभाग के चेयरमैन अनिल सिंह जी ,किसान कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष पप्पू नामदेव जी ,नीरज राठी जी ,अमज़द ख़ान जी , आदित्य झा ,अज़हर शेख़
,हिमांशु तिवारी ,हर्ष पाँडे ,मनीष वर्मा , भूपेश वर्मा ,कुनाल चौबे ,पंकज वर्मा ,तरुण अग्रवाल,आयुष,पीयूष,पुरशोतम,अमन,दीपक,लिक्की,ऋषभ,कृष्णा,अभिषेक,इमरान
,मनीष,आयुष,अनिल वर्मा,अंकित,अमित,सूरज साहिल आकाश,अमन,पिंटू,लक्ष्मीकांत,सचिन,ऋषभ एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।