अब महंगाई से मिलेगी राहत! दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मासिक वेतन में हुई बढ़ोतरी, सरकार ने किया ऐलान
नई दिल्ली। दिवाली पर सरकार कर्मचारियों को लगातार कई सौगातें दे रही है। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने अपने कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि कर्मचारियों के वेतन में सरकार बढ़ोतरी कर रही है। ये इसलिए किया जा रहा है ताकि महंगाई के दौरान उन्हें राहत मिल सके। मासिक वेतन में संशोधन का निर्णय सरकार द्वारा दिवाली से पहले लिया गया है। जो 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगी.(Salary Hike Latest news)
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी
Salary Hike: दिल्ली सरकार द्वारा वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान राज्य के कर्मचारियों को महंगाई से राहत देने के लिए लिया गया है। न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि से महंगाई के प्रतिकूल प्रभाव से पीड़ित श्रमिक वर्ग को निश्चित ही राहत मिलेगी। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा और दावा किया कि दिल्ली सरकार देश में मजदूरों को उच्चतम न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करती है। डिप्टी सीएम ने आगे कहा, इस कदम से दिल्ली सरकार की सभी अनुसूचित रोजगार श्रेणियों में अकुशल, अर्ध-कुशल, कुशल और अन्य श्रमिकों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इससे लिपिक और पर्यवेक्षी नौकरियों में भी लाभ होगा.(Salary Hike Latest news)
लिपिक और पर्यवेक्षी नौकरियों के लिए न्यूनतम वेतन में भी वृद्धि की गई है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में न्यूनतम मजदूरी पर कार्यरत लोगों को भी महंगाई भत्ते का लाभ मिलना चाहिए, जो आमतौर पर राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिया जाता है.
Read More – BIG BREAKING : प्रदेश की जनता को ख़ुशख़बरी ! आज CM खाते में ट्रांसफर करेंगे 345 करोड़ 59 लाख रुपए
मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली सरकार सभी कर्मचारियों को महंगाई से राहत देने के लिए हर छह महीने में महंगाई भत्ते में संशोधन कर रही है। खाद्य मुद्रास्फीति, सितंबर 2022 में 8.60% बढ़ गई, जबकि अगस्त में यह 7.62% थी.