RJ NEWS – धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर छिड़े विवाद के बाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि से अच्छी पहल सामने आई है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर की चोटी पर अब लाउडस्पीकर की आवाज लोगों को सुनाई नहीं देगी। बुधवार को उसे बंद कर दिया गया। पूर्व में मंदिर की मंगला आरती के समय लाउडस्पीकर बजता था।
भजनों की आवाज हुई धीमी
इसी के साथ जन्मभूमि परिसर के अंदर बजने वाले भजनों की आवाज को भी धीमा कर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है जिससे आवाज परिसर के बाहर न जाने पाए। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा के द्वारा जानकारी दी गई की सीएम योगी आदित्यनाथ ने आह्वान किया है जिसके बाद यह बदलाव किया गया है। संस्थान के पदाधिकारियों से विचार विमर्श के बाद बुधवार को मंदिर की चोटी पर लगा लाउडस्पीकर नहीं बजाया गया।
सीएम ने दिया निर्देश
ज्ञात हो कि लाउडस्पीकर को लेकर विवाद लगातार जारी है। इसी बीच सीएम योगी ने उसके लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। सीएम की ओर से कहा गया कि सभी लोगों को अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार ही उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है। माइक और साउंड सिस्टम का इस्तेमाल हो सकता है। हालांकि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि आवाज परिसर के बाहर न जाए।
गौरतलब है कि रमजान का महीना चल रहा है। ईद के दिन ही अक्षय तृतीया का भी होना संभावित माना जा रहा है। इसको देखते हुए ही दिशा निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को भी इसको लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। चार मई तक पुलिस अधिकारियों की छुट्टियों को भी निरस्त कर दिया गया है।