अब घर पर बनाये ड्राई फ्रूट्स के लड्डू, हृदय के लिए होते अच्छे हैं…

के लिए सामग्री- इसके लिए आपको सारे ड्राई फ्रूट्स लेने हैं. जिसमें 1 कप कटे हुए बादाम लें. 1 कप कटे हुए काजू, आधा कप कटे हुए पिस्ता आपको लेने हैं. इसके अलावा 2 चम्मच खरबूजे के बीज, 1 ½ कप बिना बीज वाले खजूर के टुकड़े, स्वाद के लिए इलाइची और 1 से 2 चम्मच घी आपको लेना है.
ड्राई फ्रूट्स लड्डू की रेसिपी
1- ड्राई फ्रूट्स से लड्डू बनाने के लिए एक नॉन स्टिक कड़ाही में एक चम्मच घी डालें और खजूर को छोड़कर सभी ड्राई फ्रूट्स को हल्का भून लें.
2- इसके बाद खजूर को मिक्सी में डालकर पीस लें.
3- अब ड्राई फ्रूट्स भूनने वाली कड़ाही में पिसे हुए खजूर भी मिला दें. इसे आपको 2-4 मिनट तक चलाना है.
4- अब इसमें बचा हुआ घी भी मिक्स कर दें.
5- हरी इलाइची को पीस लें और पाउडर बना लें. इसे अब ड्राई फ्रूट्स में मिक्स कर दें.
6- लड्डू बनाने के लिए ड्राई फ्रूट्स का मिश्रण अब तैयार है.
7- जब ये हल्का गर्म हो तो अपनी पसंद के आकार के लड्डू इससे बना लें.
8- इनमें से रोजाना एक लड्डू दूध के साथ खाएं. शरीर को भरपूर ताकत मिलेगी.