क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
स्कूल में शराब पीने वाले शिक्षक को किया निलंबित, पढ़े पूरी खबर…

बिलासपुर: स्कूल में पैग बनाकर शराब पीने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर डीईओ ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. वहीं शराबी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. मस्तूरी बीईओ मामले की जांच कर रहे हैं.
ये मामला मस्तूरी ब्लॉक के मचहा जनपद के प्राथमिक स्कूल का था. दरअसल, चालू स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष केंवट ने प्रधान पाठक के सामने शराब पी थी. टीचर हर रोज स्कूल में शराब पीकर आता था. इसी कड़ी में वह बुधवार को भी शराब पीकर स्कूल आया था. इतना ही नहीं कार्यालय में बैठकर उसने प्रधान पाठक के सामने शराब पी थी.