CG Budget 2023: 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे: CM बघेल
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदन में वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत कर रहे हैं। 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम उन्हें 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता की घोषणा आंगनबाड़ी कार्रकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढाकर 10 हजार किया गया आंगनबाड़ी सहायिकाओं का 3550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया.
CG Budget 2023: मुख्यमंत्री ने की नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो की घोषणा 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे मनेंद्रगढ़ ,जांजगीर, कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज – चालू वर्ष के सकल घरेलू उत्पाद में 8% वृद्धि का अग्रिम अनुमान। – केंद्र के 4.1% की तुलना में 4.8% दर से वृद्धि का अनुमान है। – राज्य की वृद्धि दर केंद्र से अधिक अनुमानित हैं। – प्रति व्यक्ति आय 2022-23 में बढ़ोतरी, 1,33,498 रुपए का अनुमान। शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी। 25 सौ रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी।10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया का 1800 ग्राम पटेल को दिए जा रहे.
See Also: छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6,500 से बढाकर 10 हजार कर दिया गया : CM भूपेश बघेल
CG Budget 2023; 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोतरी 25000 की जगह 50 हजार रीपा का शहरी क्षेत्र में भी स्थापना 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे नवा़ रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो मनेन्द्रगढ़, जांजगीर- चांपा, कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज। उद्यानिकी प्रयोगों के प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर में centre of excellence की स्थापना की जाएगी.
ख़बरें और भी…
- 7 करोड़ धान घोटाले पर अमित जोगी का हमला: चारभाठा केंद्र में चूहा खोज अभियान, नहीं मिला एक भी मुसवा, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप…
- जगदलपुर के लामनी बर्ड पार्क में विदेशी मेहमानों का आगमन, अफ्रीकन ग्रे तोता और ब्लू-एंड-गोल्ड मकाऊ को देखने उमड़ी भीड़…
- रायपुर के तिल्दा-नेवरा में सरकारी शराब दुकान से सनसनीखेज अपहरण, दो गाड़ियों में आए बदमाशों ने कर्मचारियों से मारपीट कर 4 को जबरन उठाया, भीड़ तमाशबीन बनी रही, VIDEO वायरल…
- Expansion of Raipur Municipal Corporation: 17 गांव जुड़ेंगे शहर से, सड़क-पानी-सीवरेज समेत मिलेंगी शहरी सुविधाएं…
- Raipur IND-NZ Match Ticket: रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले के टिकट का आज होगा ऐलान, 23 जनवरी को भिड़ंत…






