
मलाइका अरोड़ा को हाल ही में फैशन डिजाइनर गोपी वैद्य के शो में स्पॉट किया गया। मलाइका इस शो की स्टॉपर थीं। शो में उन्होंने रैम्प कर खूब जलवा बिखेरा।
Read more- इन तरीकों से बढ़ाएं दाल का स्वाद, खाने वाले कहेंगे ‘पेट भरा है लेकिन मन नहीं
अब शो से मलाइका का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रैम्प के साथ-साथ डांस करते हुए भी नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शो में जैसे ही म्यूजिक बजता है। वैसे ही उनके साथ-साथ मॉडल्स भी थिरकने लगती हैं। वहीं मलाइका के इस अंदाज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.(The beauty of beauty)
Read more- रायपुर ब्रेकिंग : आईपीएल में छत्तीसगढ़ का बजा डंका, 8 शहरों ने बाजी मारी..
शो में मलाइका ने यलो कलर का वर्क वाला लहंगा पहना हुआ था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.(The beauty of beauty)