Bride Dies-ढोकला खाने से नई-नवली दुल्हन की मौत, खुद भी एमबीबीएस डॉक्टर थी दुल्हन,पुलिस ने शुरू की जांच
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ढोकला खाने के चंद मिनट बाद दुल्हन की मौत हो गई. मामला कोतवाली पुलिस स्टेशन के बुधवारी बाजार का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां प्रमोद महादेवराव की बेटी मेघा काले के विवाह से जुड़ी तैयारियों चल रही थीं.(Bride Dies)
सुबह के नाश्ते में ढोकला खा रही थी दुल्हन
सबकुछ बहुत अच्छा चल रहा था, मगर तभी ऐसा कुछ हुआ कि खुशियां ही मातम में बदल गईं. पुलिस अधिकारी संतोष देहरिया ने बताया कि मेघा सुबह के नाश्ते में ढोकला खा रही थी कि तभी बुरी तरह खांसने लगी. मेघा को खांसता देख उसे तुरंत पीने के लिए पानी दिया गया, मगर उसकी हालत खराब होती चली गई.
एसडीओपी संतोष ने बताया कि उसे एक शब्द भी बोलने में कठिनाई होने लगी. दुल्हन की ऐसी हालत देख परिवार के सभी लोग बुरी तरह डर गए और मेघा को तुरंत करीबी हॉस्पिटल ले जाया गया. मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बेटी की मौत के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जिस बेटी को दुल्हन को जोड़े में बिदा करना था अब उसी की आर्थी को कंधा देने पड़ेगा.
खुद भी एमबीबीएस डॉक्टर थी दुल्हन
मालूम हो कि मेघा खुद एक एमबीबीएस डॉक्टर थीं और मुंबई में प्रैक्टिस चल रही थी. उन्होंने छिंदवाड़ा में ही स्कूली शिक्षा पूरी की. वहीं आगे की पढ़ाई नासिक और मुंबई का रुख किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीस मई को छिंदवाड़ा के शहनाई लॉन में मेघा का विवाह होना था. उधर परिवार भी बेटी के विवाह से जुड़ी तैयारियों में जुटा था, मगर कुछ ही समय में सबकुछ बदल गया.
पुलिस ने शुरू की जांच
कुछ घंटों बाद दुल्हन बनकर घर से बिदा होने वाली मेघा के मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है. वहीं मेघा की मौत के संबंध में पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है. बताया गया कि दुल्हन के नाश्ते के सैंपल लिए गए हैं और इसे जांच के लिए लैब में भेजा गया है. मामले में पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.(Bride Dies)