
रायपुर के अंबेडकर अस्पताल के बाहर एक नवजात बच्ची का शव मिला है। मंगलवार की सुबह शव मिलने की खबर इलाके के विधायक ने ही पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जांच के लिए भेजा है। मौदहापारा थाने की पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की है.(Newborn girl’s body found on the road)
विधायक कुलदीप जुनेजा ने बताया कि योग के कार्यक्रम से लौटने के दौरान उन्हें खबर मिली कि अंबेडकर अस्पताल के बाहर सड़क पर एक नवजात बच्ची का शव पड़ा है। वह फौरन मौके पर पहुंचे बच्ची के शव से काफी बदबू आ रही थी। मौदहापारा थाने की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। बच्ची का शव यहां कौन रख कर गया, इस बात की जानकारी अब तक नहीं मिली है। एक अनुमान के मुताबिक इस बच्ची का जन्म दो-तीन दिन पहले ही हुआ होगा। विधायक कुलदीप जुनेजा ने बच्ची के शव की हालत देखकर कहा कि कैसे निर्दयी माता-पिता होंगे, जिन्होंने इस बच्ची को यहां मरने छोड़ दिया.
read also-छत्तीसगढ़-अब 10वीं-12वीं की परीक्षा में पूरे पाठ्यक्रम से सवाल, ब्लू प्रिंट जारी
सीसीटीवी फुटेज की जांच
राहुल साहू के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार, होनहार अब खतरे से बाहरकी पुलिस अब इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस बच्ची को यहां किसने फेंका। अस्पताल के डिलीवरी वार्ड से भी जानकारी ली जा रही है। दो-तीन दिन पहले किन महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया ताकि बच्ची के परिजनों का पता लगे.(Newborn girl’s body found on the road)