ओडिशा: बालासोर ट्रेन हादसे में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम दुर्घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची. ये CBI की जांच का दूसरा दिन है. ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में अब तक 288 लोग जान गंवा चुके हैं. हादसे के 110 घंटे बाद भी 83 शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. जिन 205 शवों की पहचान हुई है, उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. बाकी शवों की पहचान के लिए भारतीय रेलवे ने समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर आम लोगों की मदद मांगी है. रेलवे ने एक वेबसाइट की लिंक जारी कर शवों की तस्वीर डाली है. रेलवे ने अपील की है कि इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं, ताकि परिजन उनके अपनों की पहचान कर सकें. (new update on train accident)
#WATCH | Raipur: "Why are such incidents happening? What can be a bigger failure than this?…if maintenance were done properly…such a tragedy wouldn't have occurred…": Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel on Odisha train tragedy pic.twitter.com/bWYEXq4KL4
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 7, 2023
(new update on train accident)
न्यूनतम समर्थन मुल्य न सिर्फ स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर तय हो बल्कि इसकी खरीदी की भी व्यवस्था होनी चाहिए: हरियाणा में सूरजमुखी के बीज के न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग पर हो रहे किसानों के प्रदर्शन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर pic.twitter.com/zOwo7szF6P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2023
#WATCH | CBI team at the spot of the three-train accident in Odisha's Balasore for an investigation into the incident
This is the second day of on-ground investigation being conducted by a team of CBI pic.twitter.com/Moob0wf2UH
— ANI (@ANI) June 7, 2023