
रायपुर: राजधानी रायपुर में अपराधियों की दबंगई लगातार बढ़ती जा रही है। मोहल्लों और गलियों में सक्रिय छोटे-छोटे अपराधी अब सोशल मीडिया को अपनी पहचान बनाने का जरिया बना चुके हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म अब उनके लिए “पब्लिसिटी मशीन” बन गए हैं। हथियारों के साथ रील्स बनाना, गालियां देना और दबंगई दिखाना उनके लिए नया ट्रेंड बन चुका है।
ताजा मामला बड़ा उरला अभनपुर निवासी संचित माहेश्वरी और उसके साथियों का है। संचित ने बाइकर्स गैंग के साथ मिलकर चाकू लहराते हुए वीडियो बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। यही नहीं, टिकरापारा थाना क्षेत्र से भी ऐसा ही मामला सामने आया, जहां एक बदमाश मिस्टर बिट्टू का इंस्टाग्राम में चाकू के साथ फोटो वायरल हुआ है। इसमें वह हाथ में चाकू लहराते हुए नजर आ रहा है। वही सुंदरनगर निवासी एक युवक आर्यन ने भी चाकू के साथ एक वीडियो और फोटो वायरल किया है।
बदमाशों का नया ट्रेंड – गैंगस्टर बनने का खेल
यह पहली बार नहीं है कि बदमाशों ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपनी दबंगई दिखाने के लिए किया हो। रायपुर के कई इलाकों में ऐसे बदमाश लगातार हथियारों के साथ वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे हैं। उनका मकसद है कि लोग उन्हें गैंगस्टर समझें और उनसे डरें। पुलिस का कहना है कि ये छोटे अपराधी खुद को बड़े गैंगस्टरों जैसा दिखाने की कोशिश करते हैं। वीडियो में हथियार लहराकर वे खुद को प्रभावशाली साबित करने की जुगत लगाते हैं। नतीजा यह होता है कि शहर के अन्य छोटे अपराधी भी उन्हें रोल मॉडल मानने लगते हैं और अपराध की राह पकड़ लेते हैं।