क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

गरियाबंद पुलिस का नया सेवरा योजना, अब तक 01 माह में ही लगभग 186 प्रकरण में 422 लीटर अवैध शराब जप्त कर 186 आरोपियों पर कार्यवाही…

गरियाबंद: गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल के मार्गदर्शन में नशे के विरूद्ध संगठीत एवं प्रभावी प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान समय में नशा के जाल में लगातार लोग फसते जा रहे है। समाज के युवा एवं बच्चे जो तेजी से नशे के शिकार हो रहे है। इस तेजी से फैल रहे बीमारी रूपी नशे को खत्म करने के लिए गरियाबंद पुलिस विशेष अभियान ‘‘नया सवेरा’’ की शुरूआत की गई है। इस योजना का शुभारंभ दिनांक  21/12/2023 को पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के द्वारा किया गया।
इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा  चिन्हांकित गांवो में लगातार कार्यवाही की जा रही है, विगत एक माह में शराब के अवैध तस्करी पर कार्यवाही करते हुए कुल 186 प्रकरण। लगभग 422 लीटर अवैध शराब जप्त कर कुल 186 आरोपियो को जेल भेजा गया है।
इसी क्रम में गरियाबंद पुलिस द्वारा नशा मुक्ति में लगातार प्रसास जारी रखते हुए कुल-22 ग्रामों में ग्राम रक्षा समिति का गठन किया  गया।
थाना गरियाबंद – ग्राम मालगांव, वार्ड नम्बर 04 गरियाबंद, वार्ड नम्बर 08 डाकबंगला गरियाबंद,
 थाना पाण्डुका – ग्राम लोहरसी,कोपरा, कुकदा,रजनकट्टा
 थाना फिंगेश्वर –  ग्राम जामगांव, सोरिद ,भेन्ड्री, परसदाकला
 थाना छुरा –  ग्राम खड़मा, मडे़ली, सेम्हरा, दुल्ला, हरदी, लोहझर
 थाना राजिम – ग्राम जेंजरा, कौंदकेरा, सुरसाबांधा
 थाना अमलीपदर – गुढयारी, भेजीपदर,कोकड़ीमाल
अब तक कुल-22 ग्रामों में ग्राम रक्षा समिति का गठन किया गया है। जो नशे के विरूद्ध गांव में जगरूकता लाने का कार्य कर रहा है साथ ही साथ पुलिस की कार्यवाही में भी सहयोग कर रहे है।
इस प्रकार पुलिस के प्रयास से धीरे-धीरे नशा के अवैध ब्यापार में कमी आई है। चिन्हांकित गांवो शराब के अवैध ब्यापार लगभग पूर्णतः बंद हुआ है। नया सवेरा के माध्यम से गावं के युवाओं में जागरूगकता आई है, जो गांव में हो रहे अवैध नशे का विरोध कर रहे है। ग्राम रक्षा समिति के द्वारा समय-समय पर अवैध शराब के धर-पकड़ की कार्यवाही में भी सहयोग कर रहे है। ग्रामीणों द्वारा नया सवेरा मोबाइल नम्बर-62669-56736 में अवैध शराब बिक्री के संबंध में शिकायत करने पर पुलिस द्वारा लगातार र्कावाही की जा रही है। इस योजना के तहत वर्तमान में 22 ग्रामों को चिन्हांकित कर ग्राम रक्षा समिति का गठन किया गया है साथ ही साथ अन्य गांवों को चिन्हांकित कर इस योजना का विस्तार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button