नई दिल्लीः Ghulam Nabi Azad Congress : कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वे लगातार कांग्रेस के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। वहीं उन्होंने भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर भी कई बड़े बयान दिए हैं। हालांकि ये बात तो खुद उन्होंने ही स्पष्ट कर दिया है कि वे अपनी नई पार्टी बनाएंगे। वहीं, एक ंइंटरव्यू के दौरान कांग्रेस पार्टी को लेकर ऐसा बयान दे दिया है, जिसे लेकर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्ज की बेटी ने करारा प्रहार किया है।
दरसअल इंटरव्यू के दौरान गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जब मुझे पुरस्कार मिला या जब स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न मिला तो कांग्रेस का कोई नहीं दिखा। यहां तक पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव के शरीर को ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी के कार्यालय से बाहर रखा गया था।
Ghulam Nabi Azad Congress : गुलाम नबी आजाद के इस बयान पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उन्हें करारा जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इसमें शामिल होने के लिए खेद है, भारत रत्न पुरस्कार के बाद बाबा से मिलने गुलाम नबी आजाद खुद नहीं आए थे। हालांकि भूपेंद्र हुड्डा, शशि थरूर, आनंद शर्मा और जनार्दन द्विवेदी जैसे कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं ने समारोह में भाग लिया।
जरुरी खबर …. गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद, ट्विटर पर शुरू हुई चुटकुलों और मीम्स की बरसात
बता दें कि इससे पहले गुलाम नबी ने भाजपा में शामिल होने की अटकलों को विराम देते हुए कहा है कि एक कश्मीरी भाजपा में कैसे शामिल हो सकता है? उन्होंने कहा, ”मैं अपने कॉलेज के दिनों से इस पार्टी का हिस्सा रहा हूं। मैं कभी बीजेपी में शामिल नहीं होऊंगा। मैं कश्मीर चुनाव के लिए अपनी पार्टी बनाऊंगा।”