छत्तीसगढ़बड़ी खबर

पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही उजागर राहगीर व ग्रामीण परेशान : विधायक प्रत्याशी अशवन्त तुषार साहू

जनसंपर्क कर समस्याओं को सुनकर निराकरण का प्रयास

महासमुंद: विधानसभा विधायक प्रत्याशी अशवन्त तुषार साहू लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए जनसंपर्क अभियान के माध्यम से जन-जन पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुन निराकरण भी करा रहा है आज जनसंपर्क अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम साराडीह मे जनसंपर्क कर लोगों का हालचाल जानने पहुंचे पर ग्रामीणों ने चन्दन गुलाल लगाकर कर भव्य स्वागत किया
जनसंपर्क भेंट मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने अपने विभिन्न प्रकार की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया जिसमें ग्रामीणों ने बताया
इस मार्ग का रखरखाव का जिम्मा

पीडब्ल्यूडी विभाग का है, लेकिन ठीक से रख रखाव एवं देखभाल नहीं किए जाने से मार्ग क्षतिग्रस्त होने लगी है,इन दिनों बरसात में जगह-जगह पानी जाम हो रहा है,पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बरती गई लापरवाही की पोल खोल कर रख दी है, सड़कों की दूर्दशा देखकर नहीं लगता कि पीडब्ल्यूडी विभाग का कोई कर्मचारी अधिकारी इस मार्ग से होकर गुजरता होगा, बरसात के दिनों का पानी जगह-जगह जाम हो रहा है, साराडीह मुख्य मार्ग के सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है, कई जगह तो जानलेवा गड्ढे बन गए इस वजह से आए दिन हमेशा दुर्घटना की आकांक्षा बनी रहती है, लोगों का कहना है कि सड़कों पर पानी भरे रहने से राहगीरों को गड्ढे का अंदाजा नहीं लगा पाता और कई मोटरसाइकिल चालक इन गड्ढों में गिरकर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, ग्रामीणों के द्वारा शासन प्रशासन से रोड बनाने की विशेष मांग किया, नवीन राशन कार्ड बनवाने, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया जिस पर तत्काल संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए त्वरित निराकरण करने के लिए अधिकारियों को कहा,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button