छत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

महासमुंद में शिक्षा विभाग की लापरवाही: 5वीं-8वीं के 5433 छात्र 5 माह से मार्कशीट के इंतज़ार में, एडमिशन व योजनाएं प्रभावित…

महासमुंद: जिले में शिक्षा विभाग का हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। महासमुंद जिले में कक्षा 5वीं एवं 8वीं बोर्ड की परीक्षा समाप्त हुए लगभग 5 माह बीत गए हैं। नए शिक्षा सत्र के एडमिशन की अंतिम तिथि निकल गई, पर जिले के 5433 छात्रों को अभी तक उनकी मार्कशीट ही नहीं मिली है जिससे इन छात्रों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं शिक्षा विभाग के आला अधिकारी अपनी ढपली, अपना राग अलाप रहे हैं।

महासमुंद जिले में कक्षा 5वीं के 17103 एवं कक्षा 8वीं के 17758 बच्चों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल में बोर्ड परीक्षा दी थी पर 5वीं के 2697 छात्रों एवं 8वीं के 2736 छात्र-छात्राओं को मार्कशीट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।

मार्कशीट में नाम और अंकों में त्रुटि होने के कारण इन्हें सुधार के लिए बोर्ड में भेजा गया है, परंतु आज तक मार्कशीट सुधरकर नहीं आई है। शासन द्वारा एकलव्य, प्रयास, नवोदय, छात्रवृत्ति सभी योजनाओं में मार्कशीट अनिवार्य है। 8वीं पास हो चुके छात्रों ने दूसरे स्कूलों में एडमिशन ले लिया है पर उन स्कूलों से लगातार छात्रों से मार्कशीट मांगी जा रही है। छात्र परेशान हैं और उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button