
रायपुर: हमारे संस्थान में कार्यरत दो रिपोर्टर सोनू साहू और टिकेश वर्मा को आरजे न्यूज़ से निष्कासित कर दिया गया है. इनके द्वारा कोई उगाही लेनदेन के लिए आज न्यू जिम्मेदार नहीं होगा आपको बता दें कि आर जे न्यूज के डायरेक्टर ने बताया कि सर्वसाधारण मीडिया संस्थानों तथा प्रशासनिक अधिकारियों को आर जे न्यूज के द्वारा जानकारी प्रदान की जा रही है. कि हमारे संस्थान में कार्यरत दो रिपोटर टिकेश वर्मा तथा सोनू साहू को चैनल से 10 अप्रैल 2023 को निष्कासित कर दिया गया है उनके कार्यों में लेनदेन को लेकर कई विसंगतियां पाई गई थी. तथा स्वयं को कभी-कभी प्रधान संपादक बता तो कभी मार्केटिंग हेड तथा डायरेक्टर बताकर चैनल के नाम का दुरुपयोग कर रहे थे. जिसकी शिकायत तेलीबांधा थाने में भी की गई है. आपको बता दें कि सोनू साहू टिकेश वर्मा को आर जे न्यूज़ से निष्कासित किया गया है. इन दोनों से किसी भी प्रकार का लेनदेन ना करें.