Lok Sabha Exit Poll 2024: NDA को मिल रहा प्रचंड बहुमत, बीजेपी फिर से बनाएगी सरकार…
Lok Sabha Exit Poll 2024: सातवें चरण के साथ ही शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की मतदान प्रक्रिया का समापन हो गया। उसके बाद अलग-अलग मीडिया चैनलों और सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए है. इनमें 8 एग्जिट पोल्स में एनडीए को भारी बहुमत, 350 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है. विभिन्न एजेंसियों की एनालिसिस के मुताबिक देश में बीजेपी फिर से सरकार बनाने जा रही है. हालांकि, इंडिया गठबंधन को कुछ राज्यों में बढ़त मिलती नजर आ रही है.
बता दें कि एग्जिट पोल केवल एक अनुमान होते हैं. असल नतीजे 4 जून को ही सामने आएंगे. एग्जिट पोल न्यूज चैनल पोल एजेंसियों के साथ मिलकर सर्वे करते हैं, जिसमें लाखों लोग शामिल होते हैं. आइए जानते है अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल के रुझानों में किसे कितनी सीटें मिल रही है.
4 जून को सामने आएंगे नतीजे
बता दें कि निर्वाचन विभाग के नियमों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद ही एग्जिट पोल जारी किया जाता है. इस बार का लोकसभा चुनाव कुल 7 चरणों में 545 सीटों पर हुआ. इसके नतीजे अब 4 जून को सामने आएंगे. इस बार की चुनावी लड़ाई दिलचस्प है.
क्योंकि एक तरफ जहां एनडीए हैट्रिक लगाने की कोशिश में है. वहीं इंडिया गठबंधन फिर से सत्ता पर काबिज होना चाहती है. इंडिया गठबंधन में कुल 26 पार्टी हैं, जिसमें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल सहित कई पार्टियां एक साथ चुनाव लड़ रही हैं.