
राजिम।धर्म नगरी राजिम के प्रतिष्ठित पंडित रामबिशाल पान्डेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एन. सी. सी. विभाग द्वारा एन. सी. सी. ऑफिसर व्याख्याता सागर शर्मा के मार्गदर्शन में कैडेट्स द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया जिसके लिए २७ सीजी बटालियन रायपुर के निर्देशानुसार कैडेट्स , छात्रों, विभिन्न छात्र संगठनों जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालयीन छात्रों के अलावा नगर पंचायत राजिम के अधिकारी एवं कर्मचारीगण तरुण ठाकुर स्वच्छता निरीक्षक, रमेश ध्रूव राजस्व निरीक्षक, देवनारायण पटेल सहायक ग्रेड 3, रूपेश खरे समयपाल तथा पुलिस विभाग के एस आई जी आर साहू, जवान रवीन्द्र गिरी, नोहर सिंह ठाकुर व नगर के नवचेतना युवा मंच के सदस्य एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजिम इकाई के छात्रगण शामिल हुये।
दौड़ आंरभन के पूर्व एन.सी सी ऑफिसर के मार्गदर्शन में सभी कैडेट्स द्वारा शारिरिक सौष्ठव बनाये रखने और नियमित अभ्यास का शपथग्रहण किया गया ।
विदित हो कि नगर के एक मात्र विद्यालय में ही एन सीसी विगत ३५ वर्षो से संचालित है जो कि छात्रों के लिए आकर्षण एवं शारीरिक व मानसिक विकास, एकता व अनुशासन, आपसी सहयोग, देशप्रेम आदि भावना के साथ उनके व्यक्तित्व निर्माण एवं सर्वागीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान है।
उक्त अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बी. एल. ध्रुव , प्रधान पाठक ए. जी. गोस्वामी, व्याख्याता आर. के. यादव , एम. के. चंदन , एम.एल.सेन , एस के सूर्यवंशी, कमल सोनकर , समीक्षा गायकवाड़ ,विक्रम सिंह ठाकुर, गोपाल देवांगन, शिक्षिका शिखा महाड़िक , अंजु मार्कण्डे , शिक्षक एन.एल. साहू , नेतराम साहू, अंगेश गंगेले , कैलाश साहू, आर.एन.तिवारी, श्यामरतन साहू, संजय साहू , सेवन यादव आदि उपस्थित रहें।