NCB की ड्रग्स जांच का ‘राधे’ से है खास कनेक्शन, सलमान ने कहा- घर के बच्चे इससे प्रभावित हो सकते हैं, मैं हमेशा इसके खिलाफ रहा हूं….

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान(Salman khan) की फिल्मों का फैंस को हमेशा से ही इंतजार रहता है. एक्टर लाखों दिलों पर राज करते हैं. सलमान अब एक नई फिल्म के जरिए फैंस को मनोरंजित करने को तैयार हैं. सलमान की आने वाली फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई ईद पर रिलीज होने वाली है. इससे पहले ड्रग्स के मुद्दे पर सलमान ने अपनी बात रखी है.
सलमान खान की राधे का हर किसी को काफी समय से इंतजार है. ऐसे में सलमान ने फिल्म के रिलीज से पहले साफ कर दिया है कि फिल्म में जो ड्रग्स का एंगल दिखाया गया है वह एनसीबी की बॉलीवुड जांच के पहले का है.
ड्रग्स पर सलमान खान ने क्या कहा
हिन्दुतान टाइम्स की खबर के अनुसार सलमान खान ने कहा कि उनकी आने वाली फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई के ड्रग्स एंगल को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच से पहले शूट किया गया था. फिल्म में वह मुंबई में ड्रग के खतरे से छुटकारा पाने के लिए एक मिशन पर एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते दिखेंगे. सलमान ने कहा कि राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग एनसीबी जांच से पहले पूरी हो गई थी. यह लंबे समय से एक समस्या रही है. महाराष्ट्र में ड्रग्स की जांच शुरू होने से पहले ही हमने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी.
लेकिन अब यह प्रासंगिक हो गया.
सलमान ने आगे कहा है कि मैं हमेशा ड्रग्स के खिलाफ रहा हूं. यहां पर लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. मेरे भतीजे हैं, जो बहुत छोटे हैं और वह इससे प्रभावित हो सकते हैं. एक्टर ने आगे कहा है कि जैसे ही आप इसे (ड्रग्स) लेते हैं, आप कर रहे हैं … आपका शरीर और दिमाग दोनों इससे ही चलने लगा है. लेकिन इससे परिवार समस्याओं से गुजरता है, फिर भाई-बहन समस्याओं से गुजरते हैं. इसलिए राधे में हमने इस विषय को छुआ है … एक आदमी जो शहर को साफ करने के लिए आगे बढ़ता है
आपको बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ड्रग्स सामने आया है. सामने आया है कि सुशांत को लगातार ड्रग्स दी जा रही थी. एनसीबी इस मामले की जांच कर रही हैं. एनसीबी ने जांच के दौरान दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान सहित कई बॉलीवुड सितारों से पूछताछ अब तक की है. रिया चक्रवर्ती एनसीबी की पूछताछ के बाद जेल की हवा भी खा चुकी हैं.
राधे: प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित आपके मोस्ट वांटेड भाई, में दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म के कलेक्शन को सलमान खान कोविड के जूझ रहे लोगों के लिए यूज करेंगे.