Chhattisgarh: नक्सलियों का कायराना एक बार फिर आया सामने, ग्रामीण को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, इलाके में मचा हड़कंप…
कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. मुठभेड़ में माओवादी मारे जा रहे हैं या फिर आत्मसमर्पण कर रहे हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से बौखलाए नक्सली कायराना वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. नक्सलियों की कायराना हरकत एक बार फिर सामने आई है. धनोरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की मुखबिरी के शक में हत्या कर दी है. नक्सलियों ने ग्रामीण के घर में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या की है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, धनोरा थाना अंतर्गत ग्राम तिमरी गांव की घटना है. देर रात शादी कार्यक्रम से ग्रामीण दिनेश कुमार मंडावी लौट रहे थे. तभी नक्सली उनके सामने आ गए और मुखबिरी के शक में दिनेश कुमार की उनके घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना की पुष्टि थाना प्रभारी यशवंत श्याम ने की है. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.