

गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक का एक क्वॉरेंटाइन सेंटर इन दिनों सुर्खियों में है, क्वॉरेंटाइन सेंटर की आसपास इलाके में जमकर तारीफ हो रही है, साथ ही अधिकारी भी क्वॉरेंटाइन सेंटर की प्रशंसा कर रहे हैं, यहां प्रतिदिन होने वाला योगाभ्यास ही क्वॉरेंटाइन सेंटर और गांव के मुख्या के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रतिदिन होता है योगाभ्यास :-
बाहरी राज्यो से देवभोग ब्लॉक के लाटापारा लौटे लोगों के लिए गरियाबंद जिला प्रशासन द्वारा गांव के शासकीय हाई स्कूल में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, यहां फिलहाल 50 से अधिक महिला और पुरुष क्वॉरेंटाइन में रुकने की व्यवस्था की गई है, गांव के सरपंच योगेंद्र यादव द्वारा यहां प्रतिदिन सुबह 4:30 से 5:30 बजे तक सभी प्रवासियों को योगाभ्यास कराया जाता है।

गांव के सरपंच कर रहे मेहनत
गांव के सरपंच योगेंद्र यादव स्वयं ही इन लोगों को योगाभ्यास करवा रहे हैं, वे सुबह 4:30 बजे क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचते हैं, फिर लोगों को उठाकर उनको एक घंटा योगाभ्यास करवाते हैं, सरपंच का दावा है कि ऐसा करने से इनकी कोरोना से लड़ने की इम्यूनिटी क्षमता बढ़ेगी और साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहेंगे, गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में योगाभ्यास का सिलसिला शुरू से लगातार जारी है।

सोसिअल डिस्टेंसिंग के साथ हो रहा हैं योगाभ्यास
क्वॉरेंटाइन सेंटर में योगाभ्यास के दौरान सोसिअल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है, सरपंच का कहना है कि सभी लॉक-डाउन के समस्त नियमों का पालन करते हुए लोगों को योगाभ्यास कराया जा रहा है, योगाभ्यास के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जाता है।

प्रवासियों के साथ ग्रामीण भी इस पहल से खुश हैं
सरपंच की इस पहल से क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुके हुए लोग भी काफी खुश हैं, इनका कहना है कि योगाभ्यास से उनको फायदा मिलेगा, और यहां से घर जाने के बाद भी वह अपने दिनचर्या जीवन में योगाभ्यास को भी एक अहम हिस्सा बनाएंगे।

आसपास गांव में हो रही चर्चाए, पर अब किसी ने नही की ऐसा पहल
ग्राम सरपंच की इस पहल की आसपास गांवो में भी खूब चर्चा हो रही है, हालांकि किसी दूसरी पंचायत में फिलहाल इस तरह का प्रयास शुरू करने की हिम्मत नहीं जुटाए है, लेकिन दबी जुबान में लोग ऐसा करने की बात जरूर कह रहे हैं, जिले के कई अधिकारी भी लाटापारा सरपंच योगेंद्र यादव की इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। और इस प्रकार की सराहनीय कार्य के लिए जिले में एक उदाहरण पेश किया है।
