
राजिम: धर्मनगरी राजिम की समाज सेवी संस्था नवचेतना युवा मंच द्वारा विभिन्न सामाजिक ,धार्मिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समय समय पर किए जाते हैं जिसके अन्तर्गत पिछले एक वर्ष से चल रहे निशुल्क सैन्य भर्ती प्रशिक्षण शिविर में नगर एवं क्षेत्र के ऐसे युवा जो थलसेना एवं अन्य सैन्य बलों,पुलिस आदि में जाने का जज़्बा रखते है.
और तैयारी करना चाहते है उन्हे मंच से जुड़े पूर्व एवं वर्तमान में पदस्थ सैनिक साथियों के सहयोग व मंच के सदस्यों के मार्गदर्शन में शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार कर प्रशिक्षण दिया जा रहा था जिसमें प्रमुख रुप से मंच के संस्थापक नगर के व्याख्याता एवं एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा, कार्यक्रम प्रबंधक नवचेतना युवा मंच जीत्तू यादव ,भारतीय सेना से सेवानिवृत सुबेदार मेजर गोवर्धन शर्मा,हवलदार लाभाराम ध्रुव, हवलदार मनीराम ढीमर, हवलदार कुलेश्वर तारक,हवलदार सुरेंद्र सोनकर, मंच के सदस्य डिकेश शर्मा, सुरेश यादव, मंच से जुडे़ वर्तमान कार्यरत भारतीय सैनिक द्विजकुमार साहू, सीआरपीएफ से सैनिक नारायण लाल यादव व सुरेश साहू, बीएसएफ से सैनिक नीलकंठ साहू, भारतीय नौसेना से शिवम साहू ने लगातार समय समय पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को मार्गदर्शन, प्रोत्साहन देते रहे जिसमे क्षेत्र के युवाओं का चयन विभिन्न क्षेत्रों में हुआ.
जिसमे से अग्निवीर के लिए चयनित जवान डागेश्वर साहू व नीलकमल साहू,तथा पुलिस बल में चयनित तुलसी साहू को मंच के एक अनौपचारिक कार्यक्रम में सम्मान के साथ विदाई दिया गया।समाज एवं देश के प्रति प्रतिबद्धता एवं युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करने के साथ-साथ वर्तमान समय की विभीषिका में डटकर खड़े होने के लिए सैनिकों एवं नवचेतना युवा मंच द्वारा की जाने वाली इस स्तुत्य पहल के पूर्व मंच द्वारा नशामुक्त अभियान, नशामुक्त धार्मिक आयोजन एवं प्लास्टिक मुक्त नगरक्षेत्र के लिए वृहद अभियान चलाकर आह्वान एवं अपील किया गया।
Read More: BIG BREAKING: वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए भरे मंच में हुई भावुक
इसके अलावा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, निशुल्क आत्मरक्षा व कराते प्रशिक्षण शिविर,सरस्वती पूजन कार्यक्रम, धार्मिक प्रचार हेतु श्रीमद्भागवत गीता व श्रीकृष्ण की छायाप्रति भेंट करना जैसे विविध सामाजिक एवं साहित्यिक कार्य निष्पादित किए गए हैं।मंच के संस्थापक सागर शर्मा ने बताया कि नवचेतना युवा मंच राजिम द्वारा समय-समय पर सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जाती रहेंगी, जिसके माध्यम से स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु सकारात्मक संदेश प्रेषित हो तथा भावी पीढ़ी में सामाजिक चेतना विकसित हो कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंच से जुड़े व्याख्याता कमल सोनकर व समीक्षा गायकवाड़ के अलावा मयंक यदु, रंजीत पटेल,प्रीतम निषाद ,पिंटू पटेल, डेविड बंजारे,योगेश साहू,रेशमा साहू,निकेश साहू, राखी साहू,राधा ध्रुव, चित्रलेखा साहू, गायत्री ध्रुव, ईशा साहू, पार्वती साहू, लकेश साहू, दुलार सिंह ,गोंविंद यादव, भूपेन्द्र यादव, लोकेश साहू, मनोज पटेल आदि शामिल रहे।
खबरें और भी…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…
- CG NEWS: तेज रफ़्तार कार की कहर, कार ने ली महिला की जान मौके पर दर्दनाक मौत…