गरियाबंद – भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के आह्वाहन पर देश के सभी शिक्षण संस्थानों एवं महाविद्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है। यह एकता दिवस 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के सुअवसर पर मनाया जाता है.
Read More : CG NEWS : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का कल होगा आयोजन, सीएम भूपेश बघेल होंगे मुख्य अतिथि
इसी क्रम में सेजेस पं. रामबिशाल पाण्डे उ मा वि राजिम में संचालित राष्ट्रीय स्वयंसेवक एन.एस.एस. द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक तथा अन्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने शिरकत की। एन.एस.एस. प्रभारी व्याख्याता कमल सोनकर के मार्गदर्शन में विद्यालय प्रांगण से 5 किमी राष्ट्रीय एकता दौड़ करवायी गयी। एकता दौड़ का शुभारंभ राष्ट्रीय एकता शपथ कार्यक्रम से हुआ जिसमें सभी विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों ने देश की एकता की शपथ ली.
इस दौड़ को प्राचार्य संजय कुमार एक्का ने हरी झंडी देकर रवाना किया। प्राचार्य संजय कुमार एक्का ने कहा कि प्रतिवर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर “रन फोर यूनिटी” का आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से भारतीयों को एकता व भाईचारे का संदेश दिया जाता है। उपप्राचार्य बी.एल.ध्रुव ने अपने वक्तव्य में राष्ट्रीय एकता को मानव जाति की सबसे बड़ी ताकत बताया.(National Unity Day Celebrated)
Read More : School Holiday 2022 : इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखें पूरी लिस्ट…
एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने कहा कि किसी भी जटिल कार्य को हम एकता से सरलता और कम समय में हासिल कर सकते हैं। एकता से हम भारतीयों के बीच अच्छे संबंध स्थापित कर सकते हैं। एनएसएस प्रभारी कमल सोनकर ने कहा कि “रन फॉर यूनिटी” के माध्यम से “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” का संदेश दिया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में एनएसएस इकाई राजीव लोचन महाविद्यालय , नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और “रन फॉर यूनिटी” को सफल बनाया। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रधानपाठक अजय गिरी गोस्वामी, संकूल समन्वयक सुभाष शर्मा, उपप्राचार्य विक्रम सिंह ठाकुर, वरिष्ठ व्याख्याता आर. के. यादव, एम. के चंदन, एम. एल. सेन , संतोष सूर्यवंशी, समीक्षा गायकवाड़, गोपाल देवांगन, व्यायाम शिक्षिका शिखा महाड़िक ,शिक्षक एन. एल. साहू ,पी. एल. ठाकुर, एन.आर. साहू, राकेश साहू , विज्ञान सहा. शि. अंजू प्रेम मार्कण्डे ,अंगेश गेंग्ले, कैलाश साहू, उपासना भगत , पिंकी तारक , दीपक कुमार जमील अहमद , वंदना नेताम , पिंकी तारक , योगिता देवांगन, कंचन चंद्राकर , जितेंद्र साहू , साक्षी जपे , नेहा सिंह , प्रणिती चंद्राकर , कार्यालय सहायक श्यामरतन साहू , राकेश ठाकुर,भृत्य सेवन यादव सहभागिता रही.(National Unity Day Celebrated)