छत्तीसगढ़
रायपुर में होगा, राष्ट्रीय स्तर जूनियर ट्रेडिशनल नेटबॉल प्रतियोगिता…

RAIPUR: 36वी राष्ट्रीय स्तर जूनियर ट्रेडिशनल नेटबॉल एवं 2nd राष्ट्रीय स्तर जूनियर फ़ास्ट 5 (बालक / बालिका ) और 2nd राष्ट्रीय स्तर सीनियर फ़ास्ट 5 (पुरुष / महिला ) प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ नेटबॉल टीम का ओपन चयन ट्रायल, दिनांक 6 जनवरी को रायपुर के माधव राव सप्रे स्कूल मे सुबह 10 बजे से रखा गया है। इस चयन ट्रायल मै जूनियर वर्ग के खिलाडीओ को अपना आधार कार्ड की मूल प्रति और ओरिजिनल लाना अवशक होगा।
