
प्रतापपुर – एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य भगत प्रतापपुर विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों सहीत प्रतापपुर नगर पंचायत युवा कांग्रेस नेता निशांक शुक्ला के घर पर चाय पीकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तय कार्यक्रम के अनुसार आदित्य भगत ग्राम खडगवां जगरनाथपुर प्रतापपुर सेमई सहीत कई ग्राम पंचायतो का धुवाधार दौरा किए इस दौरान छत्तीसगढ़ शासन के योजनाओं का सराहना करते हुए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के कार्यों का खुब बखान किए उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ का सरकार किसानों मजदूरों युवाओं महिलाओं सहीत सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास कर रहे हैं उनके साथ युवा नेता अभिषेक सिह ब्रजेश यादव प्रतापपुर के युवा नेता विपिन जायसवाल निशांक शुक्ला वशीम ईराकी राहुत तिवारी विकास जायसवाल सहीत अन्य लोग उपस्थित रहे