गॉस मेमोरियल ग्राउंड में मुस्लिम समाज दावते रोज़ा ईफ्तार’ कार्यक्रम का आयोजन…

RAIPUR: रायपुर के गॉस मेमोरियल ग्राउंड में बैजनाथपारा, छोटापारा व मुस्लिम समाज रायपुर की ओर से ‘दावते रोज़ा ईफ्तार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें प्रदेश के नामचीन लोगों के साथ राज्यसभा सांसद और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी शामिल होने पहुंचे |
राज्यसभा सांसद और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी आगमन पर महापौर एजाज ढेबर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ रायपुर हवाई अड्डे पर जोर शोर से स्वागत किया | गौरतलब है गुरुवार शाम 6 बजे गॉस मेमोरियल ग्राउंड में आयोजित रोज़ा इफ्तार की दावत में प्रतापगढ़ी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए | इस मौके पर प्रतापगढ़ी ने कहा की उन्हें जो स्वागत मिला है उससे वे गदगद हैं और ऐसे आयोजन पूरे प्रदेश में सामाजिक एकता को बढ़ावा देते हैं साथ ही कार्यक्रम में शामिल महापौर ढेबर ने पूरे प्रदेश को रमजान के पाक महीने की बधाई देते हुए सामाजिक एकता को बढ़ावा देने की बात कही