
छत्तीसगढ़-शासकीय आईटीआई में 10 जून को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन, इन पदों पर होगी भर्ती। राजधानी में चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. बीती रात संतोषी नगर में चाकूबाजी की घटना में एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है.(Murder of young man)
जानकारी के अनुसार, राजधानी के संतोषी नगर इलाके में गुड्डा होटल के सामने चाकूबाजी की घटना हुई, जिसमें अज्ञात हमलावर ने डुंडा स्थित अवीवा ग्रीन सिटी निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद अमान खान को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. टिकरापारा थाना क्षेत्र में हुई घटना की जांच में पुलिस जुट गई है.
READ ALSO-RAIPUR-ट्रक में जा टकराये दो स्कूटी सवार युवक..मौके पर हुई दोनों की मौत.
वहीं न्यायधानी बिलासपुर में स्कार्फ निकालने से मना करने पर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती किया गया है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र की कंपनी गार्डन में घटी घटना पर पुलिस ने वारदात में शामिल चार नाबालिगों को गिरफ्तार किया है.(Murder of young man)
READ ALSO-छत्तीसगढ़-Online friendship ने ली छात्रा की जान, युवक ने मिलने बुलाया फिर दिया खौफनाक घटना को अंजाम