
जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में रहने वाला किसान शंकरलाल ने अपने पूरे परिवार को मौत की नींद सुला कर खुद आत्महत्या कर ली यह घटना 3 नवंबर की है जब उसने अपने मां-बाप दो बेटों का मर्डर करने के बाद खुदकुशी कर ली शंकरलाल ने इससे प्लानिंग दो-तीन महीने पहले से ही शुरू कर दी थी जिसके लिए वह गूगल पर क्राइम सीरीज देखें टीवी पर लगातार क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया भी देखना शुरू कर दिया यहां तक कि उसने गूगल पर सर्च किया कि मर्डर करने के बाद वह स्वर्ग जाएगा या नर्क. (murder from September itself)
READ ALSO–CG NEWS : अब मछलियों का अचार बना रही ये छत्तीसगढ़ की महिलायें, प्रति किलो 50 रूपए…
बता दे ये पूरी घटना जोधपुर के हैं जहां एक किसान शंकरलाल को अफीम के नशे की लत लग गई थी जिसके चलते आए दिन पत्नी से अनबन भी होती थी वह बार-बार बीच बचाव करती थी और उसने या फिर क्या कहा था कि अब वो अलग रहना चाहती हैं अफीम के नशे के चलते उसने सितंबर से ही हत्या की प्लानिंग शुरू कर दी थी जिसके बाद उसने 3 नवंबर गुरुवार को अपने मां-बाप दो बेटों को मौत के घाट उतार कर खुद पानी की टंकी पर खुद के जान दे दिया.
मर्डर से पहले शंकरलाल ने गूगल पर सर्च किया था कि नींद की गोली कैसे देनी है और जहर कब देना है नींद की सबसे अच्छी टेबलेट कौन से हैं यह सारी जानकारी उसने इंटरनेट के माध्यम से जुटाई इतना सब कुछ करने के बाद शंकर ने 14 सितंबर से क्राइम सीरीज देखना शुरू कर दिया फिर उसने टीवी सीरियल पर प्रसारित होने वाले शो क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया के कुछ सीरीज देखें जैसे जैसे दिन आगे बढ़ रहे थे वह क्राइम सीरीज देख देखकर प्लान बनाते जा रहा था वह दिन के शुरू होते ही अपने खेत में जाकर यह क्राइम सीरीज देखता और उसी से मर्डर करने के आईडिया लेता (murder from September itself)
READ ALSO-रात में प्रेमिका से मिलने घर पहुंचा प्रेमी घरवालों ने रंगेहाथ पकड़ा, फिर हुआ कुछ ऐसा…
पत्नी को नहीं मारना चाहता था शंकरलाल
अफीम के नशे के कारण शंकरलाल और उसकी पत्नी पर के बीच कई दिनों से अनबन चल रहे थे लेकिन फिर भी वह अपनी पत्नी की हत्या नहीं करना चाहता था उसे उसने यह भी प्लानिंग कर ली थी कि घर के बाकी सदस्य को मारने के बाद वह खुद भी मर जाएगा लेकिन उसके बाद उसकी पत्नी कैसे गुजारा करेगी इसके लिए उसने गूगल पर विधवाओं के लिए चलने वाली योजनाओं की जानकारी जुटाने लगा यहां तक कि उसके मरने के बाद सरकार विधवाओं को क्या आर्थिक सहायता देती है कितना विधवा पेंशन मिलता है इसकी भी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से जुटाने लगा.
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी