
रायपुर। कहते हैं कि भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उसने मां (Mother) को बनाया. और ये मां, कितनी ही मजबूर व कैसी भी परिस्थिति में क्यों न हो, अपने बच्चे का खयाल रखने और उसे अपने पास रखने का कोई न कोई तरीका ढूंढ ही लेती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मां का वीडियो खूब छाया हुआ है. जिसे देखकर हर कोई उसकी जमकर तारीफ कर रहा है. दरअसल, इस मां को साइकिल से कहीं दूर जाना था. लेकिन उसे अपने बच्चे की भी चिंता सता रही थी. ऐसे में उसने बेटे को साइकिल पर साथ ले जाने के लिए एक ऐसा देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) भिड़ाया, जिसे देखकर लोग उसे सुपरमॉम बता रहे हैं.(Mother made desi jugaad)
read also-Chief Ministe-बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री,हेलीकॉप्टर लेंडिंग के दौरान टला बड़ा हादसा, देखिये वीडियो…
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला साइकिल से कहीं जा रही होती है. लेकिन साइकिल की पिछली सीट को देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा कि इस मां को अपने लाडले की कितनी फिक्र है. आप देख सकते हैं बच्चा आराम से बैठ सके, इसलिए महिला ने पिछली सीट पर एक छोटी-सी कुर्सी फिट कर दी है. अब सफर कितना ही लंबा क्यों न हो, बच्चे आराम से कुर्सी पर बैठा रहेगा. वहीं, मां को बच्चे के गिरने का भी डर नहीं सताएगा. अब इस वीडियो को देखने के बाद ट्विटर यूजर्स मां के इस इनोवेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा ने शेयर किया है. जिन्होंने इस मां की शान में लिखा है, अब इस पर मैं क्या कैप्शन दूं. एक दिन पहले अपलोड हुए इस वीडियो को अब तक 9.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, पोस्ट को 47 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 5 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है. इसके अलावा वीडियो पर ढेरों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है.
एक यूजर ने लिखा है, इस मां को मेरा सलाम है. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, एक मां अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है. एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, एक मां ही ऐसा कर सकती है. ये सुपरमॉम है. कुल मिलाकर यह वीडियो नेटिजन्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा है.(Mother made desi jugaad)
read also-Karan Tejasswi Hot Video-करण की गोद में नंगे पाव चढ़ीं तेजस्वी, रोमांटिक couple का वीडियो वायरल